सीहोर (चौथा स्तंभ)किसानो ने जलाया सोयाबीन की बीमा कंपनी का रावण ग्राम रामा खेड़ी ग्राम बिलकिसगंज ग्राम भोजनगर ग्राम रलावती ग्राम चंदेरी के किसान मिलकर खराब हुई सोयाबीन की फसल की बीमा कंपनी का रावण को जलाया किसानों का कहना है कि विगत 5 वर्षों से हमारी सोयाबीन की फसल बर्बाद होती चली आ रही है लेकिन बीमा कंपनी आज तक किसानों को भुगतान नही करती है और किसानों का पैसा हर साल लूट रही है। बीमा कंपनी पूरा पैसा खा खा कर बड़ा पेट की बीमा कंपनी हो गई है। मध्यप्रदेश सरकार की मिलीभगत से इन दिनों प्रदेश के किसानों का बीमा का पैसा हर साल बीमा कंपनी हजम कर लेती है। किसानों को बीमा का पैसा आखिर कंपनी देती नही है पूरा पैसा बीमा कंपनी हजम कर चुकी हैं। किसानों की फसलों हर साल बर्बाद हो जाती है लेकिन किसानों को बीमा नहीं मिलता है।

किसानों ने खराब सोयबीन फसल से बनाया बीमा कंपनी का रावण का पुतला
मध्य प्रदेश में इन दोनों किसान कितना परेशान है यह खबर देखकर आपको समझ में आ सकता है। कई दिनों से किसान मध्यप्रदेश की मोहन सरकार के सामने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिए लेकिन सरकार ने नहीं सुनी तो किस ने आखिरकार चक्का जाम भी किया लेकिन किसने की मांग पूरी नहीं हुई। तो किसानों ने आज विजयदशमी के दिन खराब फसलों से बीमा कंपनी का पुतला बनाकर उसका दहन किया है…

किसान वर्ग है दुखी, नहीं सुन रही बीमा कंपनी
इन दिनों मध्यप्रदेश का किसान दुखी परेशान है। किसानों को जब बीमा की राशि नहीं मिली तो उन्होंने खराब सोयाबीन की फसल से एक रावण तैयार कर उसमे अलग-अलग फसल के भाव को लेकर कहीं बीमा कंपनी को लेकर रावण बनाया गया है जो आज दशहरा के शुभ अवसर पर जलाया, पांच गांव के किसानों ने मिलकर आज रावण रूपी बीमा कंपनी का पुतला जलाया गया, किसानों ने सोयाबीन की खराब फसल से बीमा कंपनी का रावण का पुतला बनाया गया और फिर उसका दहन किया गया। इस मौके पर किसान व समाजसेवी एमएस मेवाड़ा मोतीलाल मेवाड़ा राम सिंह मेवाडा प्रेम सिंह अन्य किसानों का कहना है कि हमारी सोयाबीन की फैसले बर्बाद हो रही है और बीमा कंपनी हर 6 माह में बैंक से ऑटोमेटिक बीमा का पैसा काट लेती है और जब फैसले खराब होती तो बीमा के नाम पर कुछ भी नहीं मिल पाता हमारी बीमा राशि या तो बैंक काटना बंद करें और नहीं तो खराब हो रही फसल की बीमा राशि दी जाए क्यों ना हम खराब हो रही सोयाबीन की फसल का रावण बनाकर बीमा कंपनी का रावण जलाया गया।

