अमरवाड़ा ब्लॉक के सरकारी स्कूल भगवान भरोसे.. अब तो जाग जाओ जिला शिक्षा अधिकारी..?
शासकीय प्राथमिक शाला पुरतला मे पदस्थ शिक्षक संजय डेहरिया शराब के नशे में आता है स्कूल..
सरकारी स्कूल भगवान भरोसे शराब के नशे में लड़खड़ाते आ रहे शिक्षक…?
छिंदवाड़ा (चौथा स्तंभ ) मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा जिले में इन दोनों सरकारी स्कूल भगवान भरोसे चल रहे हैं,वही मध्यप्रदेश सरकार भले ही सरकारी स्कूल में सुधार करने के लाख दावे करती रहे परंतु जमीनी हकीकत कुछ और ही है। ऐसा ही मामला अमरवाड़ा विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला पुरतला का है यहां पर पदस्थ शिक्षक संजय डेहरिया शराब के नशे में लड़खड़ाते स्कूल पहुंते है। यदि शिक्षक ही ऐसे रहेंगे तो बच्चों को ज्ञान का मार्ग दिखाने वाले शिक्षक जब खुद गलत राह पकड़ लें, तो शिक्षा शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठना स्वाभाविक है, अमरवाड़ा के पुरतला स्कूल में पदस्थ शिक्षक संजय डेहरिया रोज शराब के नशे में स्कूल में रहते है😋उ😋👌🌹🌹👍ऐईई🌹🌹ए

जिला शिक्षा अधिकारी, बीईओ, बीआरसी को भी जानकारी..?
आश्चर्य की बात तो यह है कि इसकी जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी बीईओ और बीआरसी को भी है, लेकिन जिलें एंव विकासखंड में बैठे अधिकारी कभी इन स्कूलों का दौरा नहीं करते है जिसके ऐसे शराबी शिक्षक रोज शराब की नशे में लड़खड़ाते स्कूल पहुंच रहे हैं,जिसके बाद भी अभी तक ऐसे शराबी शिक्षक पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई है…

एक ही स्कूल में पदस्थ है दोनों पति-पत्नी शिक्षक के पद पर
अमरवाड़ा विकासखंड के शासकीय प्राथमिक स्कूल पुरतला में पदस्थ शिक्षक संजय डेहरिया और उनकी पत्नी एक ही स्कूल में पदस्थ है जब शराबी शिक्षक संजय डेहरिया शराब के नशे में रहता है तो उनकी पत्नी के द्वारा स्कूल को संभाला जाता है ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि संजय डेहरिया हर दिन शराब पीकर स्कूल आते हैं और बच्चों को पढ़ाते ही नही है जिससे शिक्षा का स्तर पुरतला प्राथमिक शाला स्कूल में काफी कम है
कभी लोअर पहनकर तो कभी लड़खड़ाती हालत में बच्चों के सामने हाजिर होते हैं शिक्षक संजय डेहरिया…
शासकीय प्राथमिक स्कूल पुरतला में पदस्थ शिक्षक संजय डेहरिया कभी लोअर पहनकर स्कूल आ जाते हैं तो कभी शराब के नशे में धुत होकर लड़खड़ाते हुए स्कूल आते हैं उनकी पत्नी के द्वारा स्कूल का संचालन किया जा रहा है बताया जाता है कि संजय डेहरिया कभी-कभी स्कूल ही नहीं आते जिससे बच्चों की पढ़ाई में असर पड़ रहा है संजय डेहरिया और उनकी पत्नी एक ही स्कूल में पदस्थ होने के कारण छिंदवाड़ा से हर दिन आना-जाना करते हैं जो समय पर स्कूल नहीं पहुंच पाते है..
अमरवाड़ा में पदस्थ BRC और BEO की लापरवाही पर भी उठ रहे सवाल….
अमरवाड़ा विकासखंड में बीआरसी के पद पर पदस्थ विनोद वर्मा और BO भी संदेह के घेरे में है आपको बता दें कि शासकीय प्राथमिक शाला पुरतला में पदस्त शिक्षक संजय डेहरिया शराब के नशे में स्कूल आता जाता है इस बात की जानकारी अमरवाड़ा BRC और BO को कई बार ग्राम वासियों के द्वारा दी गई है, लेकिन आज तक अमरवाड़ा में पदस्थ बीआरसी और बीईओ ने कोई कार्रवाई नहीं की है,
शिक्षा व्यवस्था पर उठ रहे सवाल…?.
इस घटना ने न केवल ग्रामीण बल्कि प्रशासन और समाज को भी सोचने पर मजबूत कर दिया है.. शिक्षक जैसे जिम्मेदार पैसे में इस तरह की हरकत शिक्षा व्यवस्था और नैतिक मूल्यों पर गंभीर प्रश्न खड़े करती है..
कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता…
ऐसी घटना यह साबित करती है कि शिक्षा प्रणाली में अनुशासन और निगरानी को मजबूत करने की जरूरत है शराबी शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई से ही भविष्य में ऐसी घटनाएं को रोका जा सकता है…
रिपोर्ट-ठा. रामकुमार राजपूत
मोबाइल-8989115284

