केवलारी में सीएम राइज स्कूल निर्माणाधीन भवन में बड़ा हादसा,पोर्च की छत ढहने से 10 मजदूर मलबे में दबकर गंभीर घायल

Chautha Sthambh

केवलारी में सीएम राइज स्कूल निर्माणाधीन भवन में बड़ा हादसा

पोर्च की छत ढहने से 10 मजदूर मलबे में दबकर गंभीर घायल

ग्रामीणों ने ठेकेदार और अधिकारियों पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

घटिया निर्माण सामग्री और सुरक्षा मानकों की अनदेखी

- Advertisement -
  • सिवनी (चौथा स्तंभ)
    सिवनी जिले के केवलारी में निर्माणाधीन सीएम राइज स्कूल में 19 सितंबर को बड़ा हादसा हो गया था … पोर्च की छत भरभराकर ढहीने से … 8 से 10 मजदूर मलबे में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गये थे … हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल…माहौलहो गया था
    केवलारी के सांदीपनि स्कूल में निर्माण कार्य चल रहा था। अचानक पोर्च की छत ढलाई के दौरान भरभराकर गिर गई। हादसा इतना भीषण था कि देखते ही देखते मजदूर मलबे में दब गए थे । चीख-पुकार मच गई थी. लोग भागकर मौके पर पहुंचे और दबे हुए मजदूरों को निकालने की कोशिश करने लगे थे.

    घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुँचा गया था। घायलों को तुरंत अस्पताल लाया गया था। डॉक्टरों का कहना है कि सभी का इलाज जारी है और फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।

    निर्माण स्थल पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे… सस्ती और घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा था… इसी वजह से ये हादसा हुआ है।

    ग्रामीणों ने हादसे के बाद ठेकेदार और अधिकारियों पर भ्रष्टाचार और घटिया निर्माण सामग्री इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। लोगों का कहना है कि सीएम राइज स्कूलों में लगातार लापरवाही और भ्रष्टाचार हो रहा है, लेकिन प्रशासन आंख मूंदे बैठा है।

    यह हादसा सीधे तौर पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी और घटिया सामग्री का नतीजा है… अगर समय रहते निगरानी होती तो यह टाला जा सकता था।

    केवलारी का यह हादसा सिर्फ एक घटना नहीं… बल्कि उस भ्रष्ट व्यवस्था की पोल खोलता है, जहाँ घटिया निर्माण और लापरवाही ने मजदूरों और बच्चों की जिंदगी को दांव पर लगा दिया है। अब देखना होगा कि प्रशासन जांच और कार्रवाई के अपने वादे पर कितना खरा उतरता है।

    बाइट : महेश अग्रवाल, SDM केवलारी

    Share This Article
    Leave a Comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *