आठ साल की लूट पर उत्सव नहीं जवाब मांग रही जनता- नकुलनाथ
छिन्दवाड़ा(चौथा स्तंभ) जिले के पूर्व सांसद नकुलनाथ छिंदवाड़ा दौरे पर है। हवाई पट्टी पर उपस्थित मीडिया के साथियों ने जीएसटी कम कर भाजपा के द्वारा उत्सव मनाए जाने के प्रश्न के प्रत्युत्तर में नकुलनाथ ने कहा कि लगातार 8 वर्षों तक जीएसटी के नाम पर हिन्दुस्तान की जनता से प्रत्येक सामग्री की खरीदी पर अतिरिक्त राशि वसूलने वाली भाजपा ने जनता के बढ़ते आक्रोश और कांग्रेस के सतत विरोध के उपरांत जीएसटी में कटौती की है, यह भाजपा की भूल सुधार है जिस पर उन्हें जनता से खुले दिल से माफी मांगनी चाहिए। जनता पर 28 प्रतिशत जीएसटी थोपने वाली भाजपा इसमें कमी कर उत्सव का नाम दे रही है। 8 साल की लूट का हिसाब जनता को नहीं दे रहे, गलतियों को सुधारकर उसमें भी भाजपा किस तरह राजनीति करती है। जनता को राहत देने का अभिनय करने वाली भाजपा के सारे प्रपंच जनता जान व समझ चुकी है।

नकुलनाथ ने आगे कहा कि हिन्दुस्तान की जनता सबकुछ देख व समझ रही है, सही समय आने पर पूरा-पूरा जवाब देगी।

वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान”…
चांद से प्रारंभ हुआ कांग्रेस का “वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान”पूर्व सांसद नकुलनाथ ने किया पहला हस्ताक्षर, हाथ में तख्ती लेकर पदाधिकारियों के साथ कांधे से कांधा मिलाकर चले
चांद पहुंचते ही चांद के माता मंदिर में टेका माथा, की पूजा अर्चना…

चौरई विधानसभा के चांद पहुंचे जिले के पूर्व सांसद नकुलनाथ ने पावन पर्व नवरात्र में चांद के माता मंदिर में माथा टेका, पूजा अर्चना की…

