तामिया मैराथन 27 सितंबर को, विजेता को मिलेंगे 31 हजार रुपए
तामिया में पहली बार आयोजित होगी मैराथन, घाटियों में दौड़ेंगे धावक
छिन्दवाड़ा(चौथा स्तंभ) जिलें के तामिया में इस बार मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड और जिला प्रशासन के सयुंक्त प्रयासों से पहली बार तामिया मैराथन का आयोजन होगा। तामिया मैराथन विश्व पर्यटन दिवस पर 27 सितंबर दिन शनिवार को होगी। 21किलोमीटर की मैराथन जीतने वाले विजेता को 31 हजार रुपए नगद और मेडल, सर्टिफिकेट मिलेगा। दूसरे स्थान पर रहने वाले को 21 हजार व तृतीय स्थान पाने वाले को 11 हजार रुपए का पुरस्कार मिलेगा। पुरस्कार पुरुष व महिला को अलग-अलग मिलेगा। मैराथन में शामिल होने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जाएगा, जो मंगलवार से शुरू होंगे। तामिया मैराथन की तैयारियों के लिए कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह ने आज तामिया रेस्ट हाउस में बैठक ली और आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर एसपी श्री अजय पांडेय भी उपस्थित थे। बैठक में जिला स्तर के अधिकारी व तामिया के सभी होटल संचालक उपस्थित हुए।

मैराथन पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस परिसर से होगी प्रारंभ…..
कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि मैराथन पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस परिसर से प्रारंभ होगी और कुआं बादला टोल प्लाजा से होते हुए वापस रेस्ट हाउस आएगी, जो 21 किलोमीटर होगा। मैराथन में 05 व 11 किलोमीटर वर्ग के लिए भी धावक भी शामिल हो सकते हैं, जिन्हें मेडल व सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। बैठक में जनपद पंचायत, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, वन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग जनजाति विभाग सहित सम्बंधित अधिकारियों को विस्तृत निर्देश दिए गए। मैराथन में आने वाले प्रतिभागियों को अपने आने-जाने, रुकने व खाने की व्यवस्था स्वयं करनी होगी। सुरक्षा के लिए जगह-जगह पुलिस व वन विभाग के जवान तैनात रहेंगे। स्वास्थ्य सेवाओं के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था रहेगी। मैराथन के रूट पर प्रतिभागियों के लिए पानी, ग्लूकोज सहित रिफ्रेशमेंट के लिए तामिया के होटल संचालक जरूरी व्यवस्था करेंगे।

