सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट व गौवंश तस्करी के आरोपी जेल भेजे गए
न्यायलय पेश के दौरान पुलिस की गाड़ी हुई खराब तो आरोपियों का निकाला पैदल मार्च…
थाना प्रभारी ने की आम जनता से अपील…
पांढुर्ना (चौथा स्तंभ)सोशल मीडिया पर हिन्दू देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले आरोपी और गौवंश तस्करी में पकड़े गए दो आरोपियों को पुलिस ने रविवार को सौसर न्यायालय में पेश किया। इस दौरान पुलिस वाहन खराब हो जाने के कारण आरोपियों को पैदल ही न्यायालय तक ले जाया गया। न्यायालय ने सुनवाई के बाद तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया।
लोधीखेड़ा पुलिस ने बीते दिनों घेराबंदी कर एक पिकअप वाहन से तीन गौवंशों को क्रूरता से भरकर ले जाते हुए दो आरोपियों राजेन्द्र कवरेति और दिनेेश गावंडे को पकड़ा था। इस मामले में पुलिस ने गौवंश क्रूरता अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया था।

इसी तरह सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर हिन्दू देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने की शिकायत विश्व हिन्दू परिषद पांढुर्ना के पदाधिकारियों द्वारा दर्ज कराई गई थी। शिकायत के आधार पर आरोपी देवेंद्र रागासे के खिलाफ भी विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
लोधीखेड़ा थाना प्रभारी अलीभानशा मर्सकोले ने बताया कि न्यायालय पेशी के दौरान पुलिस वाहन खराब हो गया था, जिस कारण आरोपियों को पैदल ही न्यायालय ले जाना पड़ा। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट न करें और किसी की धार्मिक भावनाओं को आहत करने से बचें।