कांग्रेस का हल्ला बोल, वोट चोर गद्दी छोड़ो
रैली और जनसभा में भाजपा-चुनाव आयोग पर निशाना
प्रधानमंत्री की मां पर टिप्पणी करने वाले की निंदा की..
बैतूल(चौथा स्तंभ)
मध्य प्रदेश के बैतूल में बुधवार को कांग्रेस ने “वोट अधिकार सत्याग्रह” के तहत विशाल रैली और जनसभा का आयोजन किया। कार्यक्रम का नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने “वोट चोर गद्दी छोड़ो” जैसे नारे लगाते हुए जुलूस निकाला और चुनाव आयोग के खिलाफ विरोध दर्ज कराते हुए उसकी प्रतीकात्मक अर्थी भी उठाई।

जनसभा को संबोधित करते हुए जीतू पटवारी ने भाजपा सरकार पर तीखे आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि जनता के जनादेश का सम्मान होना चाहिए, लेकिन भाजपा लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने दावा किया कि राज्य में खुलेआम शराब बिक रही है, रेत माफिया और भ्रष्टाचार चरम पर हैं। पटवारी ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने शराब की खपत बढ़ने की बात कही तो भाजपा ने उनके पुतले जलाए, लेकिन असल मुद्दों पर चुप्पी साध ली।

पटवारी ने कई भाजपा मंत्रियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि विश्वास सारंग, जगदीश देवड़ा और प्रहलाद पटेल का ड्रग माफियाओं से संबंध रहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर भाजपा नेताओं को संरक्षण नहीं दे रही तो फिर दे कौन रहा है?
जीतू पटवारी (कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष)
पटवारी ने प्रधानमंत्री की मां पर टिप्पणी करने वाले की निंदा करते हुए कहा कि उसे सजा मिलनी चाहिए। लेकिन उन्होंने यह भी सवाल किया कि जब उस व्यक्ति का भाजपा कार्यकर्ता होना सामने आया, तब भाजपा क्यों राहुल गांधी को निशाना बना रही है? साथ ही उन्होंने याद दिलाया कि पीएम ने खुद राहुल गांधी की मां पर क्या टिप्पणी की थी।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि कई विधानसभा क्षेत्रों में वोट संख्या बढ़ने के साथ भाजपा की जीत का अंतर भी बढ़ा है, जो लोकतंत्र के खिलाफ है। सिंघार ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग भाजपा के दबाव में काम कर रहा है और कांग्रेस अब वोट चोरी नहीं होने देगी।
कांग्रेस नेताओं ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे लोकतंत्र और जनादेश की रक्षा के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष करें। उन्होंने कहा कि पिछले 20 सालों से भाजपा ने किसानों, युवाओं और आम जनता को गुमराह किया है, लेकिन अब जनता जवाब देने के लिए तैयार है।