साइकल ऑन संडे’ कार्यक्रम के अंतर्गत साइकिल रैली का आयोजन…
छिंदवाड़ा (चौथा स्तं) स्वस्थ जीवनशैली और पर्यावरण संरक्षण के संदेश को बढ़ावा देने के लिए आज रविवार को सुबह 9:00 बजे ‘साइकल ऑन संडे’ कार्यक्रम के अंतर्गत साइकिल रैली का आयोजन किया गया है।
पुलिस लाइन से शुरू हुई रैली…
यह रैली स्थानीय पुलिस लाइन से शुरू होकर ईएलसी चौक, कलेक्ट्रेट के सामने, सत्कार चौक होते हुए वापस पुलिस लाइन में समाप्त होगी।
कलेक्टर श्री सिंह ने जिले में आयोजित इन खेल कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता के लिए जिले के खिलाड़ियों, विभागों, विभिन्न संस्थाओं एवं आम नागरिकों से फिट इंडिया के पोर्टल पर अधिक से अधिक पंजीयन सुनिश्चित करने और साथी खिलाड़ियों को भी सम्मिलित करने की अपील की है। साथ ही संबंधित सभी संस्थाओं और विभागों में राष्ट्रीय खेल दिवस आयोजित किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।