डॉक्टर ने साथियों के साथ मिलकर बेहोश होने तक मारा, इलाज के दौरान गई जान…
छिंदवाड़ा (चौथा स्तंभ) मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिलें में एक डॉक्टर और उसके साथियों के साथ मिलकर एक युवक को रस्सी से बांधकर बांस के डंडे और प्लास्टिक पाइप से बेरहमी से पीटा। इस घटना के बाद युवक को गंभीर चोटें आईं और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।
धटना का हुआ खुलासा…
इस धटना का खुलासा तब हुआ जब 6 सितंबर 2025 को जिला अस्पताल पुलिस चौकी से सूचना मिली कि रामकृष्ण उइके 27 वर्ष निवासी पोआमा का इलाज के दौरान निधन हो गया। मृतक के रिश्तेदार जगराम उर्फ जग्गू की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर अपराध क्रमांक 452/2025, धारा 103(1) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया।
चोरी के आरोप में पूछताछ के बहाने बुलाकर बुरी तरह पीटा…
डॉक्टर एवं उसके साथी ने युवक को किसी बहना से अपने खेत में बुलाया और शराब पिलाई, उसके बाद उससे चोरी के आरोप में पूछताछ की, प्रारंभिक जांच में सामने आया कि छिंदवाड़ा के चित्रकूट कम्प्लेक्स निवासी आरोपी डॉक्टर आशीष गुप्ता ने रामकृष्ण को अपने खेत में बुलाया, उसे शराब पिलाई और चोरी के आरोप में पूछताछ के बहाने बुरी तरह पीटा। इस घटना में उसके साथ मोनू उर्फ नंदलाल चौरे, राजा मरकाम, चंचलेश सूर्यवंशी, नमन उइके और नीलेश कहार शामिल थे।
बेहोशी की हालत में झाडियों में फेका…
इस पूरे मामले की जांच में यह भी पता चला कि पिटाई के दौरान रामकृष्ण बेहोश हो गया। बेहोशी की हालत में आरोपियों ने उसे झाड़ियों में फेंक दिया। अगले दिन उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद प्रशासन और पुलिस सक्रिय हुई और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई।
बांस का डंडा, प्लास्टिक पाइप और मृतक के कपड़े बरामद…
पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता ने थाना प्रभारी विजयराव माहोरे के साथ एफएसएल अधिकारी अजीता जौहरी, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट सतेंद्र बघेल और साइबर सेल टीम की मदद से आरोपियों का पता लगाया। इस कार्रवाई के तहत नागपुर रोड से आरोपी मोनू उर्फ नंदलाल चौरे (33), राजा मरकाम (27) और डॉक्टर आशीष गुप्ता (44) को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
पुलिस ने इनके पास से बांस का डंडा, प्लास्टिक पाइप और मृतक के कपड़े बरामद किए। इसके अलावा मृतक की हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल भी बरामद हुई।
महत्वपूर्ण भूमिका…
इस पूरे ऑपरेशन में निरीक्षक विजयराव माहोरे, सउनि संदीप सिंह राजपूत, आरक्षक मंगल सिंह तेकाम, टीकाराम उइके, सौरभ बघेल, ब्रजेश पाल, सीताराम उइके और साइबर सेल टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस ने कहा है कि मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। क्षेत्र में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है और पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है।