1 सितम्बर से 5 सितम्बर तक छिंदवाड़ा गौरव दिवस का भव्य आयोजन…
स्वच्छ, स्वस्थ और गौरवशाली छिंदवाड़ा की ओर एक कदम..
छिंदवाड़ा (चौथा स्तंभ) इस बार नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा द्वारा 1 सितम्बर से 5 सितम्बर तक छिंदवाड़ा गौरव दिवस का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर शहरवासियों को स्वच्छ, स्वस्थ और गौरवशाली छिंदवाड़ा बनाने का संदेश दिया जाएगा।
हर दिन होगें अलग अलग कार्यक्रम….
नगर पालिका निगम छिंदवाड़ा द्वारा आयोजित गौरव दिवस पर कार्यक्रम की श्रृंखला में प्रत्येक दिन अलग-अलग विशेष आयोजन होंगे, जिनमें नागरिकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
1सितम्बर से 5 सितम्बर तक होगें कार्यक्रम….
गौरव दिवस की शुरुआत 1 सितम्बर को स्वच्छता अभियान से होगी। शहर के प्रमुख स्थलों पर सफाई अभियान चलाकर नागरिकों को स्वच्छता का संदेश दिया जाएगा। 2 सितम्बर को स्वच्छता थीम पर प्रदर्शनी एवं पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित होगी, जिसमें विद्यार्थियों की सृजनात्मक प्रतिभा देखने को मिलेगी। 3 सितम्बर को वृक्षारोपण कार्यक्रम के माध्यम से शहर को हरियाली से आच्छादित करने का संकल्प लिया जाएगा। 4 सितम्बर को नागरिकों को स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति जागरूक करने के लिए मैराथॉन दौड़ का आयोजन होगा।
समापन दिवस 5 सितम्बर को भव्य फूड फेस्टिवल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया जाएगा।
इसमें ऑर्केस्ट्रा और विंचर तंबोला जैसे आकर्षक आयोजन होंगे। इसी अवसर पर राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा तथा नगर के शहीदों के परिजनों का भी अभिनंदन होगा।

महापौर विक्रम अहके ने किया नागरिकता अपील..
महापौर विक्रम अहके ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस गौरव दिवस के अवसर पर बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और शहर को स्वच्छ, स्वस्थ और गौरवशाली बनाने में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि आइए, मिलकर छिंदवाड़ा को स्वच्छ, स्वस्थ और गौरवशाली बनाएं। यह आयोजन केवल उत्सव नहीं बल्कि शहर की संस्कृति, स्वच्छता और सामाजिक जिम्मेदारी का प्रतीक है।