भुजलिया चल समारोह का आज होगा आयोजन ,निकलेगी चतुरंगिनी सेना..

Chautha Sthambh

कोमी एकता की मिशाल भुजलिया उत्सव,

आजाद चौक पर अंजुमन कमेटी द्वारा किया जायेगा स्वागत

  • हुड़दंगियों पर रहेगी पुलिस की खास नजर, जगह जगह पुलिस जवान रहेंगे तैनात, चौक चौराहा पर लगाए जायेंगे पुलिस के जवान..
    भुजलिया चल समारोह पर रखी जायेगी नजर

छिदंवाडा ( चौथा- स्तंभ)जिलें में कोमी एकता का प्रतिक रहता है भुजलिया उत्सव का भव्य आयोजन, जिलें में भुजलिया चल समारोह छोटी बाजार से निकलकर विभिन्न मार्गो से होता हुआ बड़ा तालाब पंहुचाता है यहा पर भुजलिया चल समारोह का समापन होता है । शहर के आजाद चौक में मुस्लिम भाइयो द्वारा भुजलिया चल समारोह का स्वागत किया जाता है । इस भुजलिया उत्सव में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित होते है । कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए पुलिस प्रसाशन भी पुख्ता इंतजाम करती है।

छिंदवाड़ा में भुजलिया उत्सव आयोजन आकर्षण का केंद्र…

छिंदवाड़ा शहर के सबसे बड़े आयोजनों में शामिल भुजलिया उत्सव भुजलिया चल समारोह में इस बार चतुरंगिणी सेना आकर्षण का केंद्र रहेगी । जिले में कौमी एकता के रूप में प्रसिद्ध भुजलिया उत्सव समारोह इस वर्ष भी परंपरागत रूप से मनाया जायेगा । सर्वप्रथम बड़ी माता मंदिर में पूजन उपरांत भुजलिया चल समारोह छोटी बाजार से प्रारंभ होता है,भुजलिया चल समारोह में राजा पृथ्वीराज आल्हा ऊदल रानी चंद्रावली सहित मामा माहिल की भव्य शोभायात्रा रथ में सवार होकर नगर भ्रमण के लिए निकलती है इसी जुलुस में आल्हा उदल की शौर्य गाथा गई जाती है । कोमी एकता की मिशाल भुजलिया चल समारोह शहर के गोलगंज से होकर आजाद चौक पहुंचा यहा अंजुमन कमेटी मुस्लिम भाइयो द्वारा स्वागत किया जाता है। परंपरा के अनुसार और कौमी एकता की मिसाल बनी इस चल समारोह का भव्य स्वागत धूमधाम से किया जाता है। भुजलिया चल समारोह आजाद चौक, पुराना बैल बाजार होते हुए शहर के बड़ा तालाब पंहुचाता है यहाँ भुजलिया चल समारोह का समापन होता है भुजलिया उत्सव में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित होते है। इस उत्सव में कोई अप्रिय घटना घटित ना हो इसलिए पुलिस की कई कंपनी के जवान तैनात होते है। जुलूस मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था बनाने के लिए सेंकडो पुलिस के जवान नगर एवं ग्राम रक्षा समिति सदस्य पुलिसकर्मी फारेस्ट गार्ड तैनात रहेंगे इसके अलावा मोबाइल वैन और त्वरित कार्रवाई के लिए एसपी की विशेष टीम तैनात रहती है,हुड़दंगियों पर नजर रखने पुलिस ने खुफिया कैमरे भुजलिया चल समारोह मार्ग पर लगाए गए जाते है । इसके अलावा शहर के मुख्य चौराहे और मार्गों पर पुलिसकर्मी तैनात रहते है

भुजलिया उत्सव के दौरान यातायात / डॉयवर्सन व्यवस्था…

दिनांक 10/08/2025 को भुजलिया उत्सव के दौरान विशाल चल समारोह छोटी बाजार – पाटनी धर्मशाला – गणेश चौक – दुर्गा चौक पुराना पावर हाउस बड़ी माता मंदिर गोलगंज जैन मंदिर – राज टाकीज – आजाद चौक दीवानचीपुरा अकबरी मस्जिद करबला चौक – पुराना बैल बाजार रूट से भ्रमण कर बड़ा तालाब पहुंचेगा। इस दौरान यातायात चौक की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनो का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। वाहन चालको एवं आमजनो की सुविधा हेतू निम्नानुसार यातायात/डायवर्सन व्यवस्था बनायी गयी है। कृपया आमजनो से अपील है कि व्यवस्था मे अपेक्षित सहयोग प्रदान करने का कष्ट करे।

नो – एंट्री समय / भारी वाहन प्रवेश…

आमजनो की सुरक्षा की दृष्टि से दिनांक 10/08/2025 को शहर मे भारी वाहनो का प्रवेश प्रातः 06.00 बजे से रात्रि 11.00 बजे तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा, इस दौरान किसी भी प्रकार के भारी वाहनो (अनुमति / गैर अनुमति प्राप्त वाहनो) को शहर मे प्रवेश नही दिया जावेगा। शासकीय कार्यो/अत्यावश्यक सेवाओ मे लगे वाहन थाना प्रभारी यातायात छिंदवाड़ा से पूर्व अनुमति प्राप्त कर निर्धारित मार्ग से आवागमन करेंगे।

आवश्यकतानुसार डॉयवर्सन मार्ग…

भुजलिया जुलूस मुख्य मार्ग पर होने की स्थिति में पाटनी पेट्रोल पंप, लालबाग चौक, ऊटखाना तिराहा, पुलिस लाइन गेट से यातायात चौक की ओर वाहनो का प्रवेश पूर्णतः बंद कर रहेगा, इस स्थिति मे –

  1. नरसिंहपुर से छिंदवाड़ा की ओर आने वाले यात्री वाहन खापाभाट तिराहे से SP ऑफिस धरमटेकड़ी -VIP रोड़ खजरी चौराहा – देव होटल होते हुये बस स्टेण्ड़ आयेंगे तथा इसी मार्ग से वापस जावेंगे।
  2. सिवनी से छिंदवाड़ा आने वाले यात्री वाहन पाटनी पेट्रोल पंप चौराहे लालबाग चौक पीजी कालेज वीआईपी रोड – खजरी चौराहा देव होटल होते हुये बस स्टेण्ड आयेंगे तथा इसी मार्ग से वापस जावेंगे
  3. भुजलिया जुलुस के समय दो पहिया चौपहिया वाहन आवागमन हेतु पाटनी पेट्रोल पंप चौराहा -लालबाग चौक – पीजी कालेज रोड खजरी तिराहा देव होटल मार्ग का उपयोग करेंगे।
  4. रायल चौक एवं इमामबाड़ा तिराहा तथा ऊंटखाना तिराहा से करबला चौक की ओर वाहनो का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
  5. भुजलिया जुलुस के छोटी बाजार से प्रारंभ होकर गोलगंज के मध्य मे होने पर फव्वारा चौक /तिलक मार्केट / शांतिनाथ लान की ओर से छोटी बाजार की ओर सभी प्रकार के वाहनो का प्रवेश वर्जित रहेगा।

एंबुलेंस / फायरब्रिगेड वाहन हेतु विशेष रूट व्यवस्थाः-

एंबुलेंस / फायरब्रिगेड वाहनो को आवश्यक परिस्थितियो को छोड़कर मुख्य मार्ग से अस्पताल तक बिना किसी अवरोध के पहुंचाया जावेगा। अतिआवश्यक परिस्थितियो में मरीज को अस्पताल पहुचाने हेतु पूर्व सूचना पर ग्रीन कॉरीडोर निर्मित कर एंबुलेंस को अस्पताल पहुंचाया जावेंगा, इस हेतु मोबाईल नंबर 7000549056 एवं 7049130153 पर संपर्क स्थापित करेंगे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *