मेजर ध्यानचंद को समर्पित होगा हॉकी मैच
छिंदवाड़ा(चौथा स्तंभ)जिला हॉकी संघ द्वारा 29 अगस्त राष्ट्रीय खेल दिवस पर मेजर ध्यानचंद जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एक हाकी का मैत्री सदभावना मैच खेला जाएगा तथ पश्चात बिभिन्न खेलों के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया जाएगा। बैठक में सभी खेल संघो के सदस्यों द्वारा सुझाव प्राप्त हुई कि मेजर ध्यानचंद जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए ।बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सभी स्कूलों के छात्र छात्राओं को हाकी के लिए स्कूल प्रबंधन बच्चों को प्रेरित करें जिससे राष्ट्रीय खेल हाकी का भविष्य उज्जवल हो सके।बैठक में विशेष रूप से हाकी संघ के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह बैस, एंव विशेष सहयोगी सदस्य उपस्थित थे।
