एक महिला निरीक्षक के भरोसे, पूरा खनिज विभाग,

Chautha Sthambh
filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; hdrForward: 0; highlight: false; brp_mask:0; brp_del_th:null; brp_del_sen:null; delta:null; module: photo;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 8;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;HdrStatus: auto;albedo: ;confidence: ;motionLevel: -1;weatherinfo: null;temperature: 35;

एक महिला निरीक्षक के भरोसे पूरा छिंदवाड़ा जिला, नहीं आना चाह रहे कोई खनिज निरीक्षक…?

मैदानी कार्य और के लिए एक ही अफसर…

छिंदवाड़ा (चौथा स्तंभ) जिलें के खनिज विभाग इन दिनों रेत माफियाओ का गढ़ बन चुका है, यंहा माफिया रेत, मुरम, गिट्टी का अवैध इन दिनों जिलें में जोरों पर है, लेकिन इन पर रोक लगाने वाला कोई नही है
एक महिला खनिज निरीक्षक के भरोसे पूरा जिला…
छिंदवाड़ा जिलें के खनिज विभाग एक महिला निरीक्षक के भरोसे चल रहा है, इतना बडा जिला होने के बाद भी यंहा खनिज निरीक्षक की पोस्टिंग नहीं हो रही है,जिसके कारण जिलें में खनिज माफिया खुलेआम अबैध उत्खनन कर रहे है इन पर अंकुश लगाने वाला कोई नही है लगता है कि छिंदवाड़ा जिले में कोई खनिज निरीक्षक अब आना नहीं चाहते है । इसका प्रमाण पिछले चार महीने से एक ही महिला खनिज निरीक्षक जिलें में पदस्थ है वो भी कभी क्षेत्र में निरीक्षण नही करती है

खनिज निरीक्षक के नाम पर सिर्फ एक निरीक्षक ही है। ऐसे में फील्ड के काम प्रभावित हो रहे हैं।

छिंदवाड़ा में रेत, मुरम, पत्थर खनन बडा अपराध बनकर उभरा…?
जिलें में इन दिनों रेत, मुरम और पत्थर अबैध खनन रोज हो रहा है लेकिन जिलें में बैठे खनिज विभाग के अधिकारी इसे रोकने में नाकाम हो रहे है । जिलें में पहले आठ पद थे लेकिन पांढुर्ना जिला होने से फिर भी यंहा पाँच पद होना चाहिए.. लेकिन दुर्भाग्य है कि जिले में मात्र एक ही महिला निरीक्षक है जिससे छिंदवाड़ा जिलें की खनिज संपदा को माफिया लूट रहे है, जिलें में चार खनिज निरीक्षक के पद खाली है। ऐसा नहीं है कि शासन ने यहां अधकारियों की नियुक्ति ही नहीं की। बल्कि यहां जो अधिकारी नियुक्त थे उनका भी स्थानांतरण हो गया अन्य जिलें में लेकिन शासन ने अभी तक यंहा दुसरे खनिज निरीक्षक की नियुक्ति नहीं की है, इतना ही नहीं यहां जो खनिज निरीक्षक पदस्थ थे, वे धीरे-धीरे अपना स्थानांतरण कहीं और करा ले गए। इसके बाद अब यहां सिर्फ एक महिला निरीक्षक ही नियुक्त है। जिसके भरोसे सारा काम चल रहा है।

आठ खनित निरीक्षकों के पद, एक ही मौजूद…

खनिज अधिकारी के अलावा छिंदवाड़ा जिलें में पहले आठ निरीक्षकों के पद हैं। लेकिन अब जिलें में एक ही निरीक्षक ही बाकी है। यहां निरीक्षकों की पदस्थापना के मामले में भी यही परेशानी है कि कोई भी यहां आना नहीं चाहता है। यही वजह है कि यहां एक ही निरीक्षक काम कर रहा है। निरीक्षक के न होने की स्थिति में खनिज सपंदा का इन दिनों अबैध उत्खनन हो रहा है..

खनिज निरीक्षक यह काम होते हैं फील्ड के

खनिज निरीक्षक का ये होता है काम…
खनिज निरीक्षक का काम बहुत होता है जैसे..
खदानों के लिए आने वाले आवेदनों का भौतिक सत्यापन करना।

स्वीकृत खदानों का समय समय पर माप करते रहने का।

अवैध खनिजों का परिवहन रोकने का।

कार्यालय के ये यह काम…

आवेदनों की जांच और उन पर विचार व उन्हें अग्रेषित करना।

कार्यालय में सरकारी पत्राचारों का उत्तर देने।

न्यायालीयन मामलों में अपेक्षित उत्तर और पक्ष तैयार करना…. लेकिन एक खनिज निरीक्षक के होने से जिलें में खनिज विभाग के काम रोके पड़े हुए हैं….

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *