हाई सेकेंडरी उच्च. माध्यमिक विद्यालय बिजोरी की छात्र ने NEET EXAM में पाई सफलता…
छिंदवाड़ा(चौथा स्तंभ) जिलें के आदिवासी विकासखंड तामिया में जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित HSS बिजोरी विकासखंड TAMIA से कुमारी प्रांजल डोंगरे ,ने NEET EXAM में सफलता अर्जित कर ,उसे शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय सागर में ,प्रवेश सीट आवंटित हुई।
कुमारी प्रांजल डोंगरे ने नीट में सफलता प्राप्त करके डॉक्टर बनने का अपना सपना पूरा किया…
आदिवासी विकासखंड की बिटिया कुमारी प्रांजल डोंगरे ने अपनी सफलता का श्रेय जनजातीय विभाग द्वारा संचालित विधालय द्वारा प्रदान किए गए मार्गदर्शन को देती है,आदिवासी क्षेत्र में भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की केंद्र सरकार की पहल का हिस्सा है,
दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत से नीट एग्जाम में सफलता दिलाई जिससे डॉक्टर बनने की उनकी आकांक्षा वास्तविकता में बदल गई
जनजाति कार्य विभाग के सहायक आयुक्त ने उनकी उपलब्धि को सिर्फ व्यक्तिगत सफलता से कहीं बढ़कर बताया,अधिकारी ने कहा आदिवासी क्षेत्र के शासकीय स्कूल से सरकारी मेडिकल कॉलेज तक कुमारी प्रांजल डोंगरे का सफर इस बात का एक ज्वलंत उदाहरण है कि शिक्षा कैसे जीवन बदल सकती है उनकी कहानी ग्रामीण आदिवासी क्षेत्र तामिया एवं जिले की अनगिनत लड़कियों के लिए प्रेरणा है…

सहायक आयुक्त सतेंद्र सिंह मरकाम ने जनजाति विभाग की ओर से दिया शुभकामनाएं…
आदिवासी अंचल में संचालित हाई सेकेंडरी स्कूल बिजोरी में एक बिटिया की नीट एग्जाम में सफलता प्राप्त करने पर जिलें के जनजातीय विभाग के सहायक आयुक्त सतेंद्र मरकाम एंव सहायक संचालक शिक्षा उमेश सातनकर एंव विधालय परिवार ने बिटिया प्रांजल डोंगरे को शुभकामनाएं. दिया एवं उज्जवल भविष्य की कामना की
