वायब्रेंट ग्राम सभा : ग्रामीण विकास की नई दिशा : मंत्री श्री पटेल

Chautha Sthambh

ग्राम सभा केवल औपचारिक न होकर गाँव की वास्तविक सरकार है:मंत्री श्री पटेल

भोपाल (चौथा स्तंभ) पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि मध्यप्रदेश में वायब्रेंट ग्राम सभा के माध्यम से ग्रामीण विकास योजनाओं में पारदर्शिता, जवाबदेही और जनभागीदारी को और अधिक सशक्त बनाया जा रहा है। ग्राम सभा केवल औपचारिक न होकर गाँव की वास्तविक सरकार है।

जनप्रतिनिधि और अधिकारियों की जवाबदेही होगी सुनिश्चित….

श्री पटेल ने कहा कि प्रत्येक ग्राम सभा में विकास कार्यों की समीक्षा और अनुमोदन अनिवार्य होगा। जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की उपस्थिति से योजनाओं की जवाबदेही सुनिश्चित होगी। नागरिकों की सक्रिय भागीदारी से योजनाओं के चयन और क्रियान्वयन में पारदर्शिता आएगी। सभी बैठकों का ऑनलाइन पंजीकरण और मॉनिटरिंग की व्यवस्था की गई है।

ग्रामीण अंचल में विकास कार्यों को मिलेगी गति….

मंत्री श्री पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश ग्रामीण विकास की दिशा में नए आयाम स्थापित कर रहा है। वायब्रेंट ग्राम सभा इस दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है, जो गाँव-गाँव में लोकतंत्र को सशक्त कर रही है। श्री पटेल ने विश्वास व्यक्त किया कि यह पहल ग्रामीण अंचलों में विकास कार्यों को गति प्रदान करेगी और आत्मनिर्भर ग्राम की दिशा में ठोस कदम साबित होगी।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *