गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन ने UG कोर्स में सीटों वृद्धि को लेखर दिया ज्ञापन…
छात्रों को दो साल से छात्रवृत्ति राशि प्राप्त नहीं हुई..
छिंदवाड़ा (चौथा स्तंभ) छात्रों की विभिन्न समस्याओं को लेकर गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन ने कलेक्टर कार्यालय जाकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया गया है कि UG कोर्स में वृद्धि सीटों की 10% से 15% सेट एवं पीजी कोर्स के हर विषय में लगभग 30-30 सीटों की वृद्धि की जाए, UG कोर्स एग्रीकल्चर और पीजी कोर्स एल एल एम जैसी विभिन्न कोर्सों की फीसों की कटौती की जाए..

कई छात्रों को अब नहीं मिल रही छात्रवृत्ति राशि…
ज्ञापन के माध्यम से बताएं कि कई छात्रों को अब तक छात्रवृत्ति राशि प्राप्त नहीं हुई है अथवा छात्रवृत्ति की प्रक्रिया लंबी दिखाई पड़ रही है जिस कारण आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को शिक्षा जारी रखने में कठिन हो रही है… आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी अपनी शिष्यावृती से ही अपनी पढ़ाई चालू रखना है किंतु शिष्यावृती ना मिलने के कारण उसे अपनी पढ़ाई में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है…

ST, SCछात्रावासों में हो समाज के ही वर्ग के अधीक्षक की नियुक्ति
एसटी एससी छात्रावासों में ST वर्ग के अधीक्षक की ही नियुक्ति….
ज्ञापन के मध्य से शासन को अवगत कराते हुए गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन ने मांग की है कि जिले में संचालित STएंव SCछात्रावास में केवल एसटी वर्ग के ही अधीक्षक की नियुक्ति की जाए क्योंकि जिले में अधिकांश छात्रावास में अन्य वर्ग के शिक्षकों को अधीक्षक का प्रभाव दे दिया गया है जिससे हमारे समाज के बच्चों का हनन हो रहा है..और छात्रों को छात्रावासों में पौष्टिक भोजन नही मिल रहा है, सभी छात्रावासों में निरीक्षण कर स्तुति एवं पौष्टिक भोजन उपलब्ध होना चाहिए और छात्रों की संख्या को देखते हुए छात्रावास में सीटो की वृद्धि की जाए तथा नए भवन का निर्माण किया जाए..इन विभिन्न बिंदुओं का त्वरित निराकरण किया जावे अन्यथा गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन छिंदवाड़ा छात्र हित में उग्र आंदोलन करने हेतु वध होगा जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी…