108 एम्बुलेंस में चालक की लेट लतीफी से गर्भवती महिला ने एम्बुलेंस ने दिया बच्चे को जन्म…

Chautha Sthambh

108 एम्बुलेंस में चालक की लेट लतीफी से गर्भवती महिला ने एम्बुलेंस ने दिया बच्चे को जन्म…

108 एम्बुलेंस चालक ने गर्भवती महिला की डिलेवरी होने के महिला के पति से मांगे गाड़ी धुलवाने के पैसे…

छिंदवाड़ा (चौथा स्तंभ)
जिलें के तामिया विकासखंड में एक ऐसा मामला देखने में आया है जंहा गर्भवती महिला के समय पर हॉस्पिटल नहीं पहुंची, जिसके बाद परिजन परेशान होते रहे और गर्भवती महिला ने बच्चा को एंबुलेंस में ही दिया जन्म….

108 एम्बुलेंस चालक की लापरवाही….
पूरी धटना तामिया की है जंहा तामिय विकासखंड के अंतर्गत चावलपानी में 108 एम्बुलेंस चालक की लापरवाही आई सामने आई है

गर्भवती महिला ने बच्चा को एंबुलेंस में ही दिया जन्म….
जी हाँ ये पूरी धटना गुरुवार की रात्रि की है जंहा भगवती पति अनिल पराची निवासी सावरवानी ने अपने गर्भवती पत्नी को हॉस्पिटल ले जाने के लिए रात्रि में 3 बजे 108 एम्बुलेंस को फोन किया लेकिन 108 एंबुलेंस समय में नहीं पहुंची और बहुत देर इंतजार के बाद जब 108 एंबुलेंस में गर्भवती महिलाओं को ले जा रहे थे तभी गर्भवती महिला ने अपने बच्चों को जन्म एंबुलेंस में हो गया .

अनिल पराची,महिला का पति

108 एंबुलेंस चालक गाडी खड़ी कर दी और सो गया…

गर्भवती महिला के पति ने बताया कि एम्बुलेंस चालक द्वारा झिरपा पहुंचकर गाड़ी खड़ी कर दी और सो गया हमने बार बार उससे हाथ पैर जोड़े तब जाकर उसने गाड़ी चालू की जगह जगह गाड़ी रोक कर कही गुटका खाता या फिर चाय के बहाने से गाड़ी रोक दे रहा था मेरी पत्नी को बहुत दर्द हो रहा था तुलतुला मंदिर के पास जंगल में मेरी पत्नी की गाड़ी मे ही डिलेवरी हो गई बच्चा आधा फंस गया था, एम्बुलेंस चालक द्वारा 3 घंटे में हमे 50 किलोमीटर दूर तामिया हॉस्पिटल लाया गया,तामिया हॉस्पिटल पहुंचने पर एम्बुलेंस चालक द्वारा गाड़ी धुलवाने के नाम से मुझसे 300 रुपए मांगे गए मेरे मना करने पर भी 200 रुपए ले लिया 108 एंबुलेंस चालक की लापरवाही से मेरी पत्नी और बच्चे की जान भी जा सकती थी ऐसे एम्बुलेंस चालक पर शासन को कड़ी कारवाही करनी चाहिए।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *