छिदंवाडा में यूरिया खाद के लिए किसानों की भारी भीड़…
म. प्र राज्य विपणन संध कार्यालय में घंटों इंतजार के बाद भी नही मिली खाद… किसान को चार दिन बाद भी खाली हाथ…
छिदंवाडा (चौथा स्तंभ) जिलें में यूरिया खाद के लिए आज सेकडों किसान म. प्र राज्य विपणन संध कार्यालय के समाने चक्का जाम कर दिया..
हजारों की संख्या में किसान खाद की लाइन में….
जिलें में इन दिनों हजारों किसान खाद के लिए लाइन लगा कर खड़े दिख रहे हैं लेकिन उन्हें चार दिन बाद भी यूरिया खाद नहीं मिल रही है

सुबह चार बजे से लाइन में लगें है किसान…
जिला मुख्यालय के म. प्र राज्य विपणन संध कार्यालय में हजारों किसान महिला पुरुष लाइन मे खडे देखे, महिला किसानो का कहना है कि हम लोग चार दिनों से आ रहे है लेकिन हमें यूरिया खाद नहीं मिल रही है हमारी फसल खराब हो रही है लेकिन जिला प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है

सुबह से किसानों की लंबी कतारें लगी…
म. प्र राज्य विपणन केन्द्र में आज सुबह से हजारों किसान यूरिया खाद वितरण केंद्र पर किसानों की लंबी कतारें लगी रहीं। विपणन केन्द्र में
किसानों का जमावड़ा देखा गया है….
किसानों के बीच पहुंचे कांग्रेस जिला अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे..
पूरे जिले में हजारों किसान आज विपणन केंद्र में यूरिया खाद के लाइन की कतारें में देखे गये है, किसानो की परेशानी देख मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे पहुचे..
एक सप्ताह से खाद न मिलने के कारण किसानों में बेचैनी…
किसानों का कहना है कि रोज एक सप्ताह से रोज हम यूरिया खाद के लिए आ रहे है लेकिन हमें खाद नहीं मिल रही है यूरिया खाद की नई खेप केंद्र पर पहुंचने की सूचना मिलते ही सोमवार तड़के से ही किसान पहुंचने लगे। आसपास के गांवों से भी किसान वितरण केंद्रों पर जुटे।
किसानों की भीड़ नियंत्रित करने पुलिस मौके पर…
किसानों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस टीम को मशक्कत करनी पड़ रही है, क्योंकि यंहा हजारों की संख्या में किसान पंहुच गये है
किसानों ने बताया कि मक्का,धान व गन्ने की फसल में बरसात का समय चल रहा है। इस समय खाद की जरूरत सबसे अधिक होती है।
खाद की किल्लत से फसल की तैयारी प्रभावित हो रही थी। इससे किसानों की चिंता बढ़ गई थी। लेकिन मांग के अनुरूप आपूर्ति अभी भी कम बताई जा रही है..
पुलिस ने बरसाएं डंडे,महिला किसानों को किया गिरफ्तार
यूरिया की कीलत को लेकर किसान परेशान वहीं पुलिस उन पर डंडे बरसाने का काम कर रही है। एक पुलिस वाले ने डंडे से किस को मारा तो एक महिला ने पुलिस वाले को चप्पल से की पिटाई ।