पति ने गर्भवती पत्नी को पत्थर से पटककर बेरहमी से मौत के घाट उतार…
कटनी (चौथा स्तंभ ) कटनी जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। घरेलू विवाद में एक पति ने अपनी 6 माह की गर्भवती पत्नी को पत्थर से पटककर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। रक्षाबंधन के पहले शुरू हुआ विवाद आखिरकार खून-खराबे तक पहुंच गया। घटना माधवनगर थाना क्षेत्र के जरवाही गांव में यह खौफनाक घटना हुई। मृतका का नाम शिवानी उर्फ प्रिया बर्मन है, जबकि हत्या का आरोप उसके पति रवि बर्मन पर है।

मृतिका के परिजनों द्वारा बताया, पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था..
मृतिका के परिजनों द्वारा बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच रक्षाबंधन के पहले से ही विवाद चल रहा था। मृतका करीब डेढ़ माह से मायके में रह रही थी। कुछ दिन पहले ही ससुर अपनी जिम्मेदारी पर उसे ससुराल वापस लेकर आए थे। इसी बीच फिर विवाद बढ़ा और आरोपी पति ने आक्रोश में आकर गर्भवती पत्नी को पत्थर पटककर मौत के घाट उतार दिया।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पति रवि बर्मन को गिरफ्तार कर लिया। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
दीपू कुशवाहा सब इंस्पेक्टर