कलयुगी माँ ने अपनी ही बेटी को उतरा मौत के घाट….
इन्दौर (चौथा स्तंभ)इंदौर में एक दो साल की मासूम की डंडे से सर पर चोट पहुंचाकर मौत के घाट उतारने का मामला सामने आया और यह हत्या भी और किसी ने नहीं मासूम की बच्ची की मां ने ही अंजाम दिया है जिसकी अब पुलिस जांच पड़ताल कर रही है तो वहीं प्राथमिक रूप से पुलिस ने हत्या सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मां से पूछताछ शुरू कर दी है ।
पुलिस के मुताबिक….
पुलिस के मुताबिक तेजाजी नगर थाना क्षेत्र स्थित नेता मुंडला में किराए के घर से रहने वाले एक मजदूर परिवार की 2 साल की मासूम बच्ची की सर पर डंडे से वार लगने के कारण हत्या की घटना सामने आई है पूरे मामले में प्राथमिक रूप से पुलिस का कहना था कि हत्या जैसी प्रतीत हो रही है घटना के वक्त घर पर मासूम 2 साल की बच्ची और उसकी मां थी देर शाम को जब मजदूर पिता घर पर पहुंचा तो देखा कि बच्ची के सर पर से खून बह रहा है और मां सो रही थी उसे उठाया पूछा तो कहा कि दूध पिलाकर सुला दिया है इस मामले में पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने प्राथमिक रूप से जांच पड़ताल कर प्रकरण दर्ज किया

पुलिस कर रही जाँच…
पुलिस के द्वारा बच्ची की माँ से पूछताछ शुरू कर दिए है,मृतक बच्ची के पिता का कहना है कि डंडे पर खून लगा हुआ था इसलिए उन्हें आशंका है कि मासूम बच्ची की माँ ने ही हत्या की है अभी फिलहाल पुलिस मामले में माँ से पूछताछ कर रही है और जाँच में जुटी हुई है…
राजेश दंडोतिया एडिशनल डीसीपी इंदौर