सालों ने की जीजा की हत्या….
हत्या के आरोपियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार….
चौथा स्तंभ (छिंदवाड़ा) जिलें के थाना चांदामेटा में आपने जीजा की हत्या करने वाले आरोपी को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है
चांदामेटा थाना के अपराध क्रं. 202/2025 धारा 103(1), 3(5) BNS के मामले की गंभीरता पूर्वक विवेचना कर प्रकरण का पर्दाफाश कर आरोपियों की गिरफ्तारी करने के दिशा निर्देश दिये गये। प्रकरण में मृतक विक्की पिता बाबूलाल रावतेल उम्र 34 साल निवासी वार्ड नं. 12 भमोडी चौकी बडकुही की शादी आज से 5-6 साल पहले नंदनी रावतेल के साथ हुई थी। मृतक अपनी पत्नि नंदनी रावतेल को शराब पीकर पूर्व में मारपीट करता था इस कारण से मृतक की पत्नि नंदनी अपनी मायके ग्राम भमोडी कोलपुरा मोहल्ला में चली गई थी और वहीं रह रही थी बीच में भी मृतक विक्की अपनी पत्नि को लेने के लिये अपने ससुराल जाता था किन्तु मृतक की पत्नि अपने मृतक पति के साथ आती नही थी। घटना दिनांक 06.08.2025 की रात करीबन 10-11.00 बजे मृतक पुनः अपनी पत्नी नंदनी को लेने के लिये गया था पत्नि के द्वारा आने से मना करने पर तलाक देने के लिये बोला था इस बात से मृतक के साले अंकित रावतेल और आशीष रावतेल के द्वारा मृतक को लोहे की राड से सिर में प्राणघातक चोट पहुंचाकर तथा हाथ मुक्कों से मारकर नाले के गड्डे में फेंक दिये थे। दिनांक 07.08.2025 को सुबह उक्त दोनो आरोपी मृतक को सुबह नाले मे देखने गये थे इस बात की जानकारी मृतक के परिजनों को लगने पर परिजनों के द्वारा मृतक को घटना स्थल से उठाकर उपचार हेतु सीधे परासिया अस्पताल ले जाकर चेक कराने पर परासिया अस्पताल से रेफर होने पर जिला अस्पताल छिन्दवाडा एवं नागपुर मेडीकल कालेज में भर्ती कराया गया था उपचार के दौरान मृतक की मौत होने पर पी.एम. रिपोर्ट में सिर में गंभीर चोट आने से मौत होने का लेख किये जाने पर थाने के उक्त अपराध की विवेचना के दौरान आरोपियों के द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपियों को दिनांक 16.08.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
घटना में प्रयुक्त जप्त सम्पत्ति एक लोहे की राड एवं मृतक का गमछा….
गिरफ्तार आरोपीः-
(01) अंकित पिता रामप्रसाद रावतेल उम्र 26 वर्ष
(02) आशीष पिता राप्रसाद रावतेल उम्र 23 वर्ष दोनो निवासी वार्ड नं.07 कोलपूरा मोहल्ला भमोडी चौकी बड़कुही थाना चांदामेटा जिला छिन्दवाड़ा।
सराहनीय भूमिका थाना प्रभारी चांदामेटा निरीक्षक ईश्वरी पटले, चौकी प्रभारी बड़कुही उनि. अक्रजय धुर्वे, प्रधान आर. 790 भदैय मरावी, प्रआर. 355 योगेश शिवहरे, आर. 293 प्रदीप बघेल, आर. 676 अमित कुशराम थाना चांदामेटा की सराहनीय भूमिका रही।