मामूली विवाद में बालको ने किया हत्या का प्रयास….
छिंदवाड़ा (चौथा स्तंभ) जिले के अमरवाड़ा थाना क्षेत्र के महेंद्रवाडा निवासी बब्लू पिता दीना यदुवंशी ने अमरवाड़ा थानों में 15/08/2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी
कि वह सुबह 7:30 बजे अपने घर से ब्लू बेरी प्लांट के पास वाले खेत में मवेशियों के लिए घास काटने गया था । इसी समय 02 लड़के इसके खेत के सामने लगे पेड़ों से डाली एवं पत्तियां तोड़ रहे थे, इसने पत्तियां तोड़ने से मना किया तो दोनों लड़कों ने वाद विवाद कर जान से मार देने की नीयत से सिर पर हसिया से मार दिया…
रिपोर्ट के आधार पर मामला पंजीबद्ध….
अमरवाड़ा थाना में रिपोर्ट
पर अप. क्र. 643/ 2025 धारा 296, 115 (2), 109(1), 3(5) BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया..
पुलिस ने किया कार्यवाही….
पुलिस अधीक्षक छिन्दवाडा श्रीमती निवेदिता गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक छिन्दवाडा आयुष गुप्ता के निर्देशन तथा अनु.अधि. (पु.) अमरवाडा श्रीमती कल्याणी बरकडें के नेतृत्व में थाना प्रभारी अमरवाड़ा राजेन्द्र धुर्वे एवं चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक पंकज राय द्वारा मामला गंभीर प्रकृति का होने से तत्काल त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर तंत्र सक्रिय कर तीन घंटे में ही आरोपियों को दस्तयाब कर 02 विधि विरुद्ध बालकों को अभिरक्षा में लिया गया जिनसे घटना में प्रयुक्त हसिया जप्त किया गया । दोनों विधि विरुद्ध बालकों को माननीय किशोर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां से बाल सुधार गृह नरसिंहपुर का वारंट प्राप्त होने पर सुधार गृह में दाखिल कराया गया।
घायल का नाम
बब्बू पिता दीना चंद्रवंशी उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम महेंद्रवाडा (अमरवाड़ा)
जप्त सामग्री…
- एक धारदार लोहे का हसिया,
- घटना में प्रयुक्त मो.साय.,
- कपड़े एवं अन्य भौतिक साक्ष्य
गिरफ्तार आरोपीगण …
दो विधि विरुद्ध बालक
महत्वपूर्ण भूमिका…
थाना प्रभारी निरी. राजेन्द्र धुर्वे, उप निरी. पंकज राय, सउनि राजकुमार सनोडिया, प्र. आर. इंद्रजीत ठाकुर, आर. पीयूष यादव, गुरमुख बघेल, आर. सूरज राजपूत की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।