प्रधानमंत्री श्री मोदी के विकसित भारत के विजन को साकार करने मिशन मोड पर करेंगे कार्य : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

Chautha Sthambh

प्रधानमंत्री श्री मोदी के विकसित भारत के विजन को साकार करने मिशन मोड पर करेंगे कार्य : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
“प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना” और “जीएसटी रिफॉर्म” लाने की घोषणा के लिए जताया आभार

भोपाल (चौथा स्तंभ )

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से अपने संभाषण में “प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना” और “जीएसटी रिफॉर्म” लाने की दो बड़ी घोषणाओं के लिए आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने विरासतों के संरक्षण के साथ देश के विकास का संकल्प लिया है। उन्होंने अपने संभाषण में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम का उल्लेख किया।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शुक्रवार को जारी संदेश में कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने देश के युवाओं को भरपूर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए “प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना” के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत का एक संकल्प प्रकट किया है। इस योजना में 3.50 करोड़ से अधिक युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि युवाओं के कल्याण के साथ ही विकसित भारत का लक्ष्य पाने की संकल्पना सराहनीय है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने अपने भाषण में कहा कि हम सभी परिश्रम की पराकाष्ठा करेंगे, न किसी के सामने झुकेंगे और न ही रुकेंगे। सरकार अपने नियम-परंपराओं में गुलामी का कोई अंश नहीं रहने देगी, यह मोदी जी का एक बड़ा संकल्प है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने दीपावली तक देश में जीएसटी रिफॉर्म लाने की मंशा प्रकट की है। यह देश के विकास में एक बड़ा कदम है। इससे आमजन के लिए जरूरी सभी प्रकार की रोजमर्रा की वस्तुओं की कीमतों पर भी बड़ा असर पड़ेगा। बाजार में वस्तुएं सस्ती होंगी और भारत एक सशक्त योजना के साथ आत्मनिर्भर बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ेगा।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कई प्रकार से भारत का मान बढ़ाया है। देश को विरासत से विकास का वैल्यूएबल विजन दिया है। हमारी सरकार निश्चित रूप से प्रधानमंत्री के विजन को पूरा करने के लिए मिशन की तरह कार्य करेगी और मध्यप्रदेश को तेज गति से विकास के पथ पर अग्रसर रखेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने देश की भावनाओं के अनुरूप अपने भाव व्यक्त किए हैं।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *