अमरवाड़ा (सालीवाडा) में कराई गई है गौशाला की स्थापना…
आखिर क्यों हो रही गायों की रोज मौत..!
छिंदवाड़ा (चौथा स्तंभ )जिलें के अमरवाडा (शारदा माई ) सालीवाडा गौशाला में गायों की मौत ने प्रशासन की कर प्रणाली से सवाल खड़े हो रहे हैं कि सालीवाडा गौशाला में आखिर क्यों हो रही है रोज गायों की मौत.
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा छिंदवाड़ा जिलें के अमरवाड़ा ब्लॉक की ग्राम पंचायत सालीवाडा में बनवाई गई गौशाला में बेजुबान गाय भूख और प्यास से दम तोड़ रही हैं। बताया गया है कि चारा व पानी समय से नहीं मिलने से गाय दिन प्रतिदिन कमजोर होकर, उनकी मौत हो रही है गौशाला की देखरेख करने वाला कोई नही है

हिंदूवादी संगठन की तमाम लिखित और मौखिक सूचना पर भी प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान…?
जिले के अमरवाड़ा ब्लॉक की सालीवाडा पंचायत में इन दोनों गौशाला में गायों की मौत रोज हो रही लेकिन जिम्मेदार विभाग एवं प्रशासनिक अधिकारी किशन कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं जबकि हिंदूवादी संगठनों की तमाम लिखित और मौखिक सूचनाओं के बाद भी प्रशासन व जनप्रतिनिधि उदासीन बने हुए हैं। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा सालीवाडा पंचायत में गौशाला की स्थापना कराई गई।

सालीवाडा गौशाला में रोज हो रही गायों की मौत…
अमरवाड़ा ब्लॉक की ग्राम पंचायत सालीवाडा (शारदा माई ) पंचायत की गौशाला में कई गौमाता गंभीर रुप से धायल पडी हुई है लेकिन देखरेख करने वाला कोई भी कर्मचारी यहां पर नहीं है
सोशल मीडिया में वायरल वीडियो
गौशाला में कई चौंकाने वाली लापरवाही समाने आई…
जिलें की अमरवाड़ा ब्लॉक की सालीवाडा में बनी गौशाला में लापरवाही के कारण गायों की रोज मौत हो रही है यंहा पर कई दिनों तक गायब भूखी प्यासी तड़पती रहती है लेकिन इन गायों को भूसा पानी तक इन्हें नहीं डाला जाता..
हर दिन 5-5 गौ माता तोड़ रही है दम..
इस गौशाला में हर दिन 5गायों की मौत हो रही है लेकिन जिम्मेदार विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा है.. यंहा देखरेख कोई नही करता है, कई दिनों तक गोबर साफ नहीं किया जाता ना ही इन गायों को भूसा डाला जाता है और कई गाय तो प्यास के कारण दम तोड़ रही हैं…

गांव के लोगो ने बताया…
गांव वालों ने बताया कि गायों को चारा व पानी की सही मात्रा में व्यवस्था नहीं होने से, आए दिन गौमाता दम तोड़ रही हैं। गौशाला में गाय मृत पड़ी हैं। कई मरणासन्न स्थिति में हैं। उनका कहना है कि इसकी शिकायत कई बार दे चूके है लेकिन कोई ध्यान नहीं देते है..
मजदूर न मिलने के कारण व्यवस्था में लग रहा टाइम…
कर्मचारियों का कहना है कि हमें वेतन नही मिल रहा है इसलिए हम न गोबर साफ करेंगे न भूसा, डालेंगे, इसलिए इस गौशाला की ऐसी स्थिति बनी हुई है, यंहा काम करने वालें मजदूरों को वेतन नहीं मिल रहा है
गायों को चारा व पानी नही मिलने से मर रही गाय..
सालीवाडा गौशाला में चारा व पानी नही मिलने के कारण रोज गाय मर रही है,गायों की स्थिति के बारे में बताया है। कि गौशाला में चारे व पानी की कमी से मर रही गायों से, हिंदूवादी संगठनों के लोगों में आक्रोश है..?
एसडीएम का क्या कहना…
एसडीएम अमरवाड़ा हेमकरण धुर्वे से जब इस बिषय में बात हुई तो उनका कहना है कि
कि पूरे मामले की जांच करवाई जाएगी। मामला संज्ञान में आया है…