एकलव्य आवासीय विधालय में फिर मिली गंभीर अनियमिता

विधायक निरीक्षण करने पहुंचे तो खुली पोल…
छिंदवाड़ा (चौथा स्तंभ ) मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिलें के बिछुआ में संचालित एकलव्य आवासीय विधालय एक बार फिर सुर्ख़ियों यंहा पर बच्चों को धटिया खाना खिला रहे है लेकिन जिलें में बैठे प्रशासनिक अधिकारी ध्यान नही दे रहे है…
धटिया एंव गुणवत्ता हीन खाना दे रहे बच्चों को….
जी हाँ हम बात कर रहे है छिंदवाड़ा जिलें के बिछुआ में संचालित एकलव्य आवासीय विधालय की जंहा इन दिनों यंहा रहने वाले आदिवासी बच्चों को धटिया भोजन परोसा जा रहा है, जिसकी बार बार शिकायत होने के बाद भी अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे है और सिर्फ नोटिस देकर अपने कर्तव्य की खानापूर्ति कर लेते है, उन्हें आदिवासी बच्चों की कोई चिन्ता नहीं…

राजनीतिक दखल के कारण नहीं कर रहे सहायक आयुक्त कोई कार्यवाही…?
आखिर कर बिछुआ के एकलव्य आवासीय विधालय में इतनी शिकायत के बाद भी अधिकारी कोई कार्यवाही क्यों नहीं कर रहे हैं ये एक बडा सवाल है, जबकि एकलव्य आवासीय विधालय सिंगारद्वीप से चौंकाने वाली तस्वीर समाने आई है…

छात्र-छात्राओं के स्वस्थ्य के साथ कर रहे खिलवाड़..
इन दिनों जिलें के सबसे बडे आवासीय विधालय सिंगारद्वीप में आदिवासी छात्र छात्राओं को न केवल बेहद खराब गुणवत्ताहीन भोजन परोसा जा रहा है, बल्कि खाने में इल्ली, कंकर और एक्सपायरी खाध सामग्री तक पाए गए है

छात्र-छात्राओं के अनुसार….
यंहा रहने वाले छात्र छात्राओं का कहना है कि दाल पतली और सब्जी में सिर्फ पानी दिया जा रहा है..
भोजन में निकल रही इल्ली और कंकड…
यंहा मिलने वाले भोजन में इल्ली और कंकड निकल रहे है, विधालय के प्राचार्य और स्टाफ ने भी इसकी पुष्टि की है कि भोजन की गुणवत्ता लगातार खराब होते जा रही है, जिसकी शिकायत दर्ज की जा चुकी हैं, लेकिन अब तक ठेकेदार पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है, छात्र-छात्राओं ने अधिकारियों से कई बार शिकायत की लेकिन अब तक उन्हें सिर्फ

सिंगारद्वीप विधालय में निराशा ही मिली है…
अनियमितता कम नहीं हो रही…
जिलें के बिछुआ आदिवासी ब्लॉक में संचालित सिंगारदीप एकलव्य आवासीय विद्यालय बिछुआ में अनियमितता कम होने का नाम नहीं ले रही है। यहां पर पिछले दिनों खाने में कॉकरोच इल्ली और कीड़े निकलने की खबरें सामने आई थी। जिसके बाद ट्राइबल विभाग द्वारा खाना बनाने वाली शिव एंटरप्राइजेज को आनन फानन में नोटिस जारी किया गया था। लेकिन इसके बाद अधिकारियों ने मामले को ठंडा बस्ते में डाल दिया। अब एक बार फिर सिंगारदीप एकलव्य विद्यालय बिछुआ में कई अनियमितताएं सामने आई है। निरीक्षण के दौरान आलम यह था कि जहां बच्चों का खाना बनता है वहां किचन में आवारा कुत्ते घूम रहे थे। एक्सपायरी डेट की हल्दी, खराब मूंगफली दाने,सड़े आलू, सड़े टमाटर, और दाल का चुरा बच्चों को परोसा जा रहा था। जबकि खाने में भी नकली तेल का उपयोग किया जा रहा था। यह निरीक्षण चौरई विधायक सुजीत चौधरी द्वारा किया गया है। जिन्होंने बाकायदा निरीक्षण के दौरान टीप भी लिखी है।
बहुत शानदार खबर ऐसे ठेकेदार पर तत्काल कार्रवाई होना चाहिए