नवेगांव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने राज्यपाल के नाम नवेगांव थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन
जुन्नारदेव के नवेगांव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने किसानों, मजदूरों और आमजन की समस्याओं को लेकर मध्यप्रदेश के राज्यपाल महोदय को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में खाद, बिजली, रोजगार और अवैध शराब बिक्री से जुड़ी कई गंभीर मुद्दों पर तुरंत कार्रवाई की मांग की गई।

इस ज्ञापन की प्रमुख मांगें
किसानों को मिल रही यूरिया खाद की कमी को शीघ्र पूरा किया जाए।
खाद की कालाबाजारी और जमाखोरी पर तुरंत रोक लगाई जाए।
किसानों को मिली बिजली की निर्धारित दर पर आपूर्ति बहाल की जाए।
बंद पड़ी सरकारी चक्की और मशीनों को चालू कराया जाए।
बंद पड़े सरकारी अस्पतालों को तुरंत शुरू किया जाए।
गली-मोहल्लों में खुली अवैध शराब की दुकानों को तुरंत बंद कराया जाए।
कांग्रेस कमेटी ने चेतावनी दी कि यदि इन समस्याओं का जल्द समाधान नहीं हुआ, तो किसानों और स्थानीय जनता के साथ मिलकर आंदोलन किया जाएगा।
यह ज्ञापन राज्यपाल को भेजकर कांग्रेस कमेटी ने प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की अपील की है, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोग राहत महसूस कर सकें।