बारिश नही होने से किसान परेशान, खेतों में मक्का की फसल मुरझाने लगी…
छिंदवाड़ा ( चौथा स्तंभ) जिलें के किसानों के सामने एक बार फिर संकट खड़ा हो गया है, किसान पहले खाद के लिए परेशान देखे और अब बारिश नहीं होने के कारण किसानों की फसल सूखने की कगार में है, जिलें में लगभग 8/10दिनों से बारिश नही हुई है जिसके कारण मक्का की फसल मुरझाने लगी है,

जिलें के अधिकांश किसान मक्का की करते है खेती…
जिलें के किसानों चिंतित देख रहे है क्योंकि जिलें में अधिकांश किसान मक्के की खेती करते है, मक्का बोनी के बाद अच्छी बारिश देखकर किसानों के चेहरे खिल उठे थें उन्हें उम्मीद थी कि इस बार अच्छी पैदावार होगी, अच्छी बारिश होने के कारण मक्का की फसल अच्छी खासी पनप चुकी है..लेकिन अब बारिश नहीं होने से किसानों को फसल खराब होने की चिंता सता रही है, किसान अब इंद्र देवता की पूजा पाठ में लग चुके हैं उन्हें उम्मीद है कि इंद्र देवता जल्दी ही प्रसन्न होंगे, और किसान बारिश होने की कामना कर रहे है..
फसल बर्बाद होने की सता रही किसानों को चिंता …
जिलें के किसानो को फसल बर्बाद होने की चिंता उन्हें सताने लगी है. चौरई ब्लॉक के किसान गोपाल ठाकुर ने कहा कि, मैंने अपने खेत में मक्के की फसल लगाई है, फसल अभी बहुत अच्छी लगी है, लेकिन पिछले 10 दिनों से बारिश नही होने के कारण मक्के की पत्तियां भी मुरझाने लगी है, यदि कुछ दिन और बारिश नहीं हुई तो फसल खराब हो जाएगी “
कृषि वैज्ञानिक ने दिए बचाव के सुझाव…
कृषि वैज्ञानिक का कहना है, जिलें में बडी संख्या में किसान मक्के की खेती करते है, लगभग जिले में 3.5 लाख हेक्टेयर से अधिक का रकबा है, जिलें में प्रत्येक वर्ष अच्छी पैदावार हो रही है, लेकिन पिछले 10दिनों से बारिश नहीं होने से किसानों को थोडी दिक्कतें आ रही है. जैसे ही बरसात फिर से शुरू होगी, किसानों की फसल फिर से खेतों में लहलहा उठेगी, किसानो को अपनी फसलों को समय समय पर पानी देने की आवश्यकता होती है, साथ ही इस बात का भी ध्यान रखना है कि फसलों पर फाल आर्मी वर्म कीट प्रकोप तो नहीं है ये किसानो को ध्यान रखना चाहिए…