हर्रई में नियम विरुद्ध अतिथि शिक्षक भर्ती मामला…

Chautha Sthambh

औझलढाना प्राथमिक शाला में अतिथि की नियम विरुद्ध भर्ती

नियम विरुद्ध भर्ती में अब क्या कार्रवाई करेंगे सहायक आयुक्त

क्या दोषियों को सस्पेंड किया जायेगा…?

छिंदवाड़ा /जिलें के हर्रई विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला औझलढाना में नियमों का उल्लंघन कर अतिथि शिक्षकों की भर्ती का मामला सामने आया है।

नियम विरुद्ध अतिथि शिक्षक की भर्ती..

जिले के हर्रई ट्राइबल ब्लॉक के प्राथमिक शाला औझलढाना में नियम को दरकिनार करते हुए अतिथि शिक्षक की भर्ती कर ली गई और ये सब प्राथमिक शाला औझलढाना प्रभारी की जानकारी में हुआ है, प्रभारी प्रधानपाठक ने कुछ लोगों के दबाव में बिना योग्यता वाले को अतिथि शिक्षक बना दिया गया जो नियम विरुद्ध है

शासन द्वारा चयन की शर्तें…

मध्यप्रदेश शासन द्वारा अतिथि शिक्षक भर्ती की नियम की शर्तें एंव डीपीआई आदेश के अनुसार भर्ती एंव जनजातीय विभाग के द्वारा भर्ती के लिए MP TET अनिवार्य एंव D. ED अनुभव अनिवार्य 3. 0 का स्कोर कार्ड पर पैनल सत्र 2025-26 के लिए अनिवार्य भर्ती प्रक्रिया पैनल के अनुसार होनी चाहिए,स्कूल में शिक्षक के पद पूर्ति होने पर उसे विषय के अतिथि शिक्षक की सेवाएं स्वत समाप्त हो जाती है

अभ्यर्थी के पास कोई योग्यता नहीं.. तो भर्ती कैसे…?

हर्रई विकासखंड के प्राथमिक शाला औझलढाना में जिस अभ्यर्थी को अतिथि शिक्षक बनाया गया है उसके पास ना D .Ed और ना ही अनुभव है SMC अध्यक्ष एंव शाला प्रभारी द्वारा निर्णय लिया गया एवं सूची के अनुसार भर्ती नहीं ली गई..

प्राथमिक शाला औझलढाना प्रभारी का क्या कहना…

जब इस बिषय में प्राथमिक शाला औझलढाना प्रभारी से बात किया गया तो उनका कहना है कि मेरे द्वारा मना करने के बाद भी भर्ती की गई है SMC अध्यक्ष एंव कुछ लोगों ने दबाव बनाकर अतिथि शिक्षक को रखा है मेरे द्वारा विकासखंड शिक्षा अधिकारी की सूचना दे दिया हुँ .. इसके बाद ही मेने अतिथि शिक्षक को रखा हुँ…

नियमित शिक्षक की कमी….

शासन के नियम है कि जंहा नियमित शिक्षकों की कमी होती है वहां पर स्कूल की गुणवत्ता में सुधार के लिए एंव शाला संचालन हेतु स्कूल में अतिथि शिक्षक की व्यवस्था की जाती है इसलिए औझलढाना स्कूल में भी नियमित शिक्षक की कमी थी इसलिए आवेदन आमंत्रित किया गया, आवेदन आमंत्रण के पश्चात SMC की बैठक एंव शाला प्रभारी द्वारा प्रतिशत के आधार पर पैनल सूची तैयार की गई थी लेकिन पैनल सूची के विरुद्ध अतिथि शिक्षक की व्यवस्था बिना D.Ed एंव बिना MPTET बिना अनुभव के अतिथि शिक्षक की नियुक्ति की गई है जिसका प्रतिशत काफी कम है

नियमित शिक्षक के पद पूर्ति होने पर अतिथि शिक्षक की सेवा स्वत समाप्त हो जाएंगी..

विकासखंड शिक्षा अधिकारी का कहना…

जब इस बिषय में बीईओ से बात हुई तो उनका कहना है कि मुझे कोई सूचना नही दी गई है यदि प्राथमिक शाला औझलढाना में नियम विरुद्ध तरीके से अतिथि शिक्षक की भर्ती हुई है तो इसकी जाँच करता हुँ और यदि नियम विरुद्ध भर्ती हुई है तो इन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी…

आखिर कब होगी स्कूल व्यवस्था की गुणवत्ता में सुधार…

यदि ऐसे ही शिक्षकों की भर्ती होते रही तो कैसे स्कूलों की शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा..?

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *