सोशल मीडिया पर फेमस होने का यह कैसा जुनून पुष्पा स्टाइल में उड़ने चले थे मुलताई पुलिस ने जमीन दिखा दी!
बैतूल पिछले कुछ सालों में सोशल मीडिया पर रील बनाने का चलन तेजी से बढ़ा है। खासकर युवा, बुजुर्ग फिल्मी दृश्यों या लोकप्रिय ट्रेंड्स की नकल कर वायरल होने की होड़ में खतरनाक गतिविधियों में शामिल हो रहे हैं।
बैतूल नेशनल हाईवे पर खतरनाक स्टैंड करने की कोशिश
ऐसे ही मुलताई में नागपुर हाईवे पर कुछ युवकों ने फिल्म पुष्पा 2 के ओपनिंग सीन की नकल करते हुए सड़क पर खतरनाक स्टंट करने की कोशिश की। यह सब वे अपने मोबाइल कैमरों पर रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया के लिए रील बनाने के इरादे से कर रहे थे।

युवकों ने फिल्म के दृश्यों को हूबहू काफी करने के चक्कर…
युवकों ने फिल्म के दृश्यों को हूबहू कॉपी करने के चक्कर में सड़क पर क्रेन पर लटक कर वीडियो बनाया जा रहा था हालांकि फिल्मी जुनून’ ज्यादा देर तक नहीं चल सका। सूचना मिलते ही मुलताई पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्टंट कर रहे युवकों को हिरासत में लिया। पुलिस ने उनकी हरकतों को तुरंत रोका और ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन तथा सार्वजनिक सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए उनके खिलाफ चालान की कार्रवाई की। पुलिस ने युवकों को सख्त चेतावनी दी कि इस तरह के खतरनाक स्टंट न केवल उनकी जान को जोखिम में डालते हैं, बल्कि सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों के लिए भी खतरा बन सकते हैं।