शराब के नशे में स्कूल में सोता मिला शिक्षक वीडियो वायरल…

Chautha Sthambh

शराब के नशे में स्कूल में सोता मिला शिक्षक वीडियो वायरल

बैतूल/ जिलें में जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के चलते सरकारी स्कूलों की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है। हालात इतने खराब हो चुके हैं कि कुछ शिक्षक रोजाना शराब पीकर स्कूल पहुंच रहे हैं और ड्यूटी निभाने के बजाय लापरवाही बरत रहे हैं।

ट्रायवल विभाग के स्कूलों में लापरवाही चरम पर

खासतौर पर ट्रायवल विभाग के स्कूलों से लगातार ऐसी शिकायते आ रही है। ऐसा ही एक ताजा मामला शनिवार को सामने आया जब ग्रामीणों ने प्राथमिक स्कूल के शिक्षक का वीडियो बनाकर वायरल किया।शनिवार को बेला पंचायत के अंतर्गत मांडवदा प्राथमिक स्कूल में ग्रामीणों ने एक शिक्षक को शराब के नशे में स्कूल के अंदर बिस्तर पर लेटा हुआ पाया। इस शिक्षक का नाम कमलेश बनकर बताया जा रहा है, दो दिन पहले ही इसको इस स्कूल में अटैच किया गया था इसकी मूल पदस्थापना अजई प्राथमिक शाला में है। ग्रामीणों ने मौके पर शिक्षक से पूछताछ की और उसका बैग चेक किया। तलाशी के दौरान बैग से शराब की बोतल और चखना बरामद हुआ।

धटना का वीडियो सोशल वीडियो में वायरल…

इस पूरे घटनाक्रम का ग्रामीणों ने वीडियो भी बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।ग्रामीण शिवम उइके ने बताया कि स्कूल में दो शिक्षक पदस्थ हैं, लेकिन दोनों ही अक्सर नशे की हालत में स्कूल पहुंचते हैं।

शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं आखिर क्यों..

ग्रामीणों द्वारा कई बार विकासखंड शिक्षा अधिकारी से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इसके चलते बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह प्रभावित हो रही है और स्कूल बदहाल स्थिति में पहुंच चुका है। स्थानीय लोगों ने बताया कि शिक्षक ने स्कूल के अंदर ही बिस्तर की व्यवस्था कर रखी है। शराब पीने के बाद वह इसी बिस्तर पर आराम करता है। शनिवार को जब ग्रामीण स्कूल पहुंचे, तो शिक्षक जूतों समेत उसी बिस्तर पर सोता मिला। इस संबंध जब श्री महाले से जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने मोबाईल रिसीव नहीं किया।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *