कांवड़ियों को तेज रफ्तार आयशर वाहन ने कुचला…
चौथा स्तंभ / इन्दौर के पास चोरल घाटी में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है…
जहां ओंकारेश्वर से जल लेकर लौट रहे कावड़ियों के जत्थे को एक तेज़ रफ्तार आयशर वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी।
इस हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि 6 अन्य घायल हो गए हैं, जिनमें एक की हालत नाजुक बताई जा रही है।
घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है और पुलिस ने वाहन को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।

यह दृश्य है महू तहसील के सिमरोल थाना क्षेत्र का, जहां चोरल घाटी के पास बुधवार देर रात कावड़ यात्रा के दौरान एक भीषण हादसा हुआ।
ओंकारेश्वर से जल लेकर लौट रहे सात कावड़ियों के समूह को खरगोन से आ रहे तेज रफ्तार आयशर वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी।
हादसे में 25 वर्षीय आदर्श की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जितेन्द्र, यश, विकास, शुभम, दुर्गेश और ध्रुव नामक छह युवक घायल हो गए हैं।
घायल ध्रुव की हालत बेहद गंभीर है, जिसे एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूचना मिलते ही कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर प्रशासन व पुलिस हरकत में आ गए और तुरंत रेस्क्यू व मेडिकल सुविधा मुहैया कराई गई।
हादसे के बाद आयशर चालक मौके से फरार हो गया है, लेकिन वाहन को ज़ब्त कर लिया गया है।
पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और कावड़ियों की सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।