धारदार हथियारों की बड़ी खेप बरामद, 2 दो आरोपियों को किया पुलिस ने गिरफ्तार ।
रतलाम / रतलाम रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर अवैध हथियारों के जखीरे के साथ दो लोगों को पुलिस ने पकड़ा बताया जा रहा की सावन माह के पर्वो और आने वाले स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए, इंदौर रेलवे एसपी संतोष कोरी के आदेशानुसार सभी रेलवे स्टेशनों पर चाक, चौबंद बनाए रखने के उद्देश से चैकिंग अभियान चलाया जा रहा हैं, जिसके चलते रतलाम रेलवे स्टेशन पर 2 आरोपियो को बड़ी धारदार हथियारों की खेप के साथ जीआरपी थाना रतलाम की पुलिस टीम ने पकड़ा।

वही बताया जा रहा हैं की रतलाम रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 स्थित प्रीमियम पार्किंग में एक संदिग्ध सरदार युवक हथियारों से भरा झोला लिए खड़ा था, सूचना पर रतलाम जीआरपी थाना प्रभारी मोतीराम चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंची और युवक को पकड़ा, पूछताछ में युवक ने अपना नाम जसप्रीत सिंह बताया तभी पुलिस द्वारा झोले की तलाशी ली गई तो बड़ी मात्रा में धारदार अवैध हथियार बरामद हुए, 25 खटकेदार चाकू 7 तलवार और 5 गुप्ती और 6 सप्तति बरामद हुई।

दअरसल पुलिस ने बताया कि आरोपी जसप्रीत सिंह ये अवैध हथियार अमृतसर से खरीदकर रतलाम में बलदेव सिंह को देने आया था तभी रतलाम जीआरपी पुलिस ने प्लेटफार्म नंबर 4 पर दोनो आरोपियों को पकड़ा।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ा हैं और मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू की।