एवीजे कंपनी में बाँयलर के फटने से बड़ा धमाका….
धमाके में 7 लोग झूलसे दो गंभीर को नागपुर किया गया रेफर
एवीजे कंपनी प्रबंधन मजदूरों की सुरक्षा से कर रहा खिलवाड़
पांढुर्ना/ जिलें के सौंसर औद्योगिक क्षेत्र बोरगांव में संचालित कंपनियों में कार्यरत श्रमिकों के सुरक्षा को लेकर प्रबंधन गंभीर नहीं हो रहा है। इन इकाइयों में दुर्घटनाएं बढती जा रही है, कार्यरत श्रतिकों के मौत का सिलसिला लगातार जारी है। ऐसा ही मामला आज देखने को मिला जंहा एवीजे कंपनी में धमाका होने से 7 काम करने वाले श्रमिक झुलस गये जिन्हें इलाज के लिए पहले सवनेर ले जाया गया, जिसमें दो श्रमिकों की हालत गंभीर होने के कारण नागपुर रेफर किया गया है

एवीजे कंपनी में बॉयलर फटने से सात लोग घायल हुए…
इस धमाके में गंभीर हुए धोटी निवासी संजय कोल्हे, निलेश धुरपुडे चंद्रशेखर बल्कि, मंगेश बल्कि, लोकेश गोवर्धन,अन्य मजदूरों को इलाज के लिए सावनेर के अस्पताल ले जाया गया जहां दो की हालत गंभीर होने के बाद उन्हें नागपुर रेफर कर दिया गया है

सौसर के एवीजे कंपनी में आये दिनों हो रही दुर्घटनाओं …..
औद्योगिक क्षेत्र सौसर के बोरगांव में इन दोनों कंपनियों में आए दोनों घटना हो रही है उसके बाद भी प्रशासनिक अधिकारी को ध्यान नहीं दे रहे हैं जिसके कारण कंपनी प्रबंधन मजदूरों की सुरक्षा एवं उनकी जान से खिलवाड़ करते आ रहे हैं…

बॉयलर फटने के धमाके से पहले भी चली गई है एक कर्मचारी की जान..
पांढुर्णा जिलें के सौसर बोरगांव औद्योगिक क्षेत्र में इन दिनों उद्योग क्षेत्र में संचालित कंपनियां में ठेका प्रथा और इन ठेकदारों द्वारा ठेका मजदूरों से अपनी मनमर्जी से कार्य लेने से कंपनी में आये दिन ऐसी दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ रहा है। कंपनी प्रबंधन भी इन मजदूरों की सुरक्षा पर ध्यान देने की बजाये उनकेे जीवन के साथ खिलवाड़ कर रही है। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा इन कंपनी मालिकों को श्रमिकों के हितों के लिए सुरक्षा उपायों की उपलब्ध कराने के निर्देश दिये जाते हैं जो सिर्फ खानापूर्ति तक सीमित रह जाते हैं।…
सौसर बोरगांव क्षेत्र में संचालित है। कंपनियों में अधिकतर कार्य ठेका मजदूरी से लिया जा रहा है। इससे पहले भी कंपनी में दबाने से मजदूर की मौत हुई है वह भी ठेकदार द्वारा लगाया गया मजदूर था… इतनी घटनाएं होने के बाद भी प्रशासनिक अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं