आखिर शिकायत के बाद अब जगा नगर निगम, खजूरी रोड ओवर ब्रिज पर सड़क मरम्मत का कार्य हुआ चालू…
खजरी रोड स्थित ओवरब्रिज पर सड़क सुधार कार्य प्रारंभ, मेयर विक्रम सिंह अहके ने किया निरीक्षण….
छिंदवाड़ा(चौथा स्तंभ) छिंदवाड़ा नगर पालिका निगम ने लम्बे समय से शहर वासी शिकायत कर रहे थे कि खजूरी रोड ओवर ब्रिज की सड़क में जगह-जगह गड्ढे हो चुके थे, जिसमें राहगीरों को आने-जाने में कठिनाई हो रही थी, शिकायत के बाद आखिरकार नगर निगम ने आज शहरवासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए खजरी रोड स्थित ओवरब्रिज पर सड़क सुधार का कार्य प्रारंभ किया गया। लंबे समय से ओवरब्रिज की सड़क पर बने गड्ढों के कारण राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
सड़क सुधार कार्य की शुरुआत के दौरान नगर निगम मेयर विक्रम सिंह अहके स्वयं मौके पर पहुंचे और निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।
मेयर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य को गुणवत्तापूर्ण तरीके से और निर्धारित समय सीमा में पूरा किया जाए ताकि नागरिकों को जल्द से जल्द बेहतर सड़क सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि शहर के प्रमुख मार्गों और ओवरब्रिजों पर सड़कों की स्थिति सुधारना नगर निगम की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल है

