गुडी अंबाडा में दो नाबालिक बच्चों के गुम होने के 78 दिन बाद भी नहीं ढूंढ पाई पुलिस….
जय भीम सेना और ओबीसी महासभा कल करेगी एसपी आफिस का धेराव…
छिंदवाड़ा (चौथा स्तंभ) जिलें में इन दिनों बच्चों के गुम होने की धटना सामने आ रही हैं, ऐसा ही एक मामला परासिया विकासखंड के गुडी अंबाडा में दो नाबालिक बच्चों के गुम होने के 78 दिन बाद भी पुलिस के नही ढूंढ पाई है जिसके विरोध में जय भीम सेना और ओबीसी महासभा के संयुक्त तत्वधान में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए ओबीसी महासभा के अध्यक्ष लोधी विपिन वर्मा ने कहा कि लगभग दो महीने से ज्यादा दो पीड़ित बालिकाओं गुम होने की घटना पर जुन्नारदेव पुलिस द्वारा कोई संतोषजनक कार्यवाही नहीं की गई जय भीम सेना संगठन के अध्यक्ष शिवम् पहाड़े ने बताया कि दोनों नाबालिग बच्चों को पुलिस विभाग की निष्क्रियता के कारण संगठनों और समाज में रोष व्याप्त है जिसको लेकर दिन सोमवार जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया जाएगा 12 बजे अम्बेडकर तिराह से, बड़ा विरोध प्रदर्शन, जुन्नारदेव पुलिस, अंबाडा चौकी प्रभारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, कर दोनों नाबालिग बच्चों के गुम होने के बाद लापरवाही बरतने और उल्टा पीड़ित परिवार को डराने।,और दोनों गुम बालिकाओं को जिला पुलिस प्रशासन जल्द से जल्द ढूंढने में मदद करने के लिए ,पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा,
