छात्रावास, जनजातीय संग्रहालय में चला स्वच्छता अभियान….
छिन्दवाड़ा(चौथा स्तंभ)
शासन के निर्देशानुसार सेवा पखवाड़ा अभियान 2025 के अंतर्गत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक जिलेभर में ‘स्वच्छोत्सव’ थीम पर विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं।

इसी तारतम्य में आज रविवार को जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त श्री सतेन्द्र सिंह मरकाम द्वारा विभाग के समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं छात्रावास के बच्चों के साथ अनुसूचित जाति पोस्ट मैट्रिक छात्रावास एवं अनुसूचित जनजाति पोस्ट मैट्रिक छात्रावास छिंदवाड़ा के परिसर में साफ-सफाई का कार्य किया गया। इसके बाद श्री बादल भोई राज्य आदिवासी संग्रहालय छिंदवाड़ा में भी साफ-सफाई एवं स्वच्छता संबंधी गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिसमें लगभग 150 विद्यार्थी सम्मिलित हुए।..

