पारंपरिक खेलों की शान है कुश्ती : बंटी विवेक साहू

Chautha Sthambh

पारंपरिक खेलों की शान है कुश्ती : बंटी विवेक साहू

कपूर्दा में आयोजित विशाल दंगल प्रतियोगिता में शामिल सांसद

छिंदवाड़ा (चौथा स्तंभ)हमारे पारंपरिक खेलों में कुश्ती की एक अलग ही शान है। प्राचीन काल से ही मल्लयुद्ध वीरता और शारीरिक सौष्ठव का प्रतीक रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश में प्राचीन और पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उक्त आशय के उद्गार सांसद बंटी विवेक साहू ने चौरई के ग्रामीण क्षेत्र कपूर्दा में आयोजित विशाल दंगल प्रतियोगिता के कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किए।


सांसद श्री साहू ने विशाल दंगल प्रतियोगिता में शामिल होकर बलवीरों का उत्साह वर्धन कर इस ओजपूर्ण खेल का आनन्द लिया। रोमांच, उत्साह और वीरता से भरपूर इस मल्ल युद्ध के अखाड़े में स्थानीय पहलवानों के साथ-साथ दूरदराज से आए बलवीरों ने अपनी कला, दांवपेंचों का अनुपम प्रदर्शन कर उपस्थित जनसमुदाय को रोमांचित कर दिया।

- Advertisement -

  • इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक सुचीत चौधरी, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष शैलेन्द्र बबलू पटेल, पूर्व ज़िला महामंत्री टीकाराम चंद्रवंशी, परमजीत सिंह विज, मंडल अध्यक्ष विजेंद्र ठाकुर, धरम वर्मा, जिला पंचायत सदस्य ऋषि पटेल, वरिष्ठ भाजपा नेता राजू नरोटे, रिज़वान कुरैशी, सौरभ भार्गव, जिला सरपंच संघ अध्यक्ष परसराम वर्मा, आशीष वर्मा, योगेश चौबे, सेवक राम शास्त्री, मिट्ठन पटेल, रामनरेश पटेल, श्याम सुन्दर शुक्ला, हरिओम पटेल, रेखन रघुवंशी, विवेक राउत सहित अन्य जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता तथा ग्रामीण जन उपस्थित थे।

    Share This Article
    Leave a Comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *