मुरम की तस्करी जोरों पर रातों रात डंपर एंव जेसीबी से चुरा रहे लाखों की मुरम…!
खनिज एंव राजस्व विभाग नेताओं के आगे नतमस्तक..?
नहर की हजारों डंपर मुरम गायब, संबंधित विभाग मौन…?
जी.ई गेल कंपनी के रिफिलिंग सेंटर में समतलीकरण में लग रही अवैध मुरमः
चौरई क्षेत्र के एक भाईजान भी मुरम की अवैध तस्करी में इन दिनों खूब माल कमा रहे है, इससे पहले भी मोरखा गांव में लाखों की अवैध मुरम की तस्करी की गई थी और आदिवासी कान्या छात्रावास चौरई में जो नया भवन बन रहा है उसमें मुरम डाली गई थी
मुख्य बात यह है कि यह डंपर चौरई क्षेत्र में नेतागिरी करने वालें एक नेता जी के लड़के का है ये पूरा खेल … यह लोग अवैध तरीके से मुरम चुरा कर तगड़ी कमाई कर रहा है एवं राजनीतिक संरक्षण के कारण कोई कार्रवाई भी नहीं हो पा रही है…
चौथा स्तंभ (छिंदवाड़ा) मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिलें में इन दिनों माफिया खुलकर नियमों की धज्जियाँ उठा रहे है, ऐसा ही मामला जिलें के चौरई क्षेत्र में देखने को मिला जंहा मुरम माफियाओं पर लगाम लगने वाला कोई नहीं है, राजस्व एंव खनिज विभाग के अधिकारी नेताओं के आगें नतमस्तक दिखाई दे रहे हैं, चौरई क्षेत्र के खटकर गांव में अब रातों रात मुरम का बड़ा खेल फिर प्रारंभ हो गया है , देर रात के बाद नहर किनारे की मुरम की तस्करी जोरो से चल रही है, दरअसल चौरई से महज 12 किलोमीटर दूर खटकर में जी ई गेल कंपनी, गांव गांव पाइप लाइन के माध्यम से गैस सप्लाई करेगी जिसका सब स्टेशन बन रहा है। रिफिलिंग होगी इस लिए मशीनरी लग रही है जिसमें कांक्रीट की दीवारें, जमीन में पीलिंग हो रही है। जिसमे जमीन को समतलीकरण करने नहर से लाखों की मुरम चोरी करी जा रही है जिसका प्रमाण नहर किनारे की गायब मुरम एवं मुरम मुक्त खाली पड़ा स्थान स्वयं है।लेकिन शिकायत के बाद भी राजस्व एंव खनिज विभाग आँखे बंद कर बैठे है..

पेंच परियोजना विभाग नहीं कस पा रहा शिकंजा….
आये दिन नहर से निकली मुरम गायब हो रही है अपितु मुरम निमार्णाधीन रिफिलिंग सेंटर व चौरई के क्षेत्र के अलग अलग जगह भी तगड़ा पैसा लेकर मुरम बेची जा रही है एवं विभाग को लाखों का चुना भी लगाया जा रहा है, रातों रात नहर की मुरम लेकर माफियाओं के डंपर बेधड़क दौड़ रहे है।

शिकायत पर बोलें चौरई एसडीएम, होगी कार्यवाही..?
चौरई क्षेत्र में इन दिनों नेताओं से संरक्षण प्राप्त कुछ मुरम माफिया खुलेआम मुरम का अवैध उत्खनन कर रहे है लेकिन शिकायत होने के बाद भी खनिज एंव राजस्व विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं
क्षेत्र के संवेदनशील अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रभात मिश्रा के संज्ञान में मामला लाया गया तो उन्होंने कहा कि नहर से अवैध तरीके से मुरम चुराने वाले माफियाओं पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। अपितु जितनी मुरम उठाई गई है उतना शासकीय मापदंड के हिसाब से जुमार्ना भी वसूला जाएगा।