आदिवासी अचंल के स्कूल में गायब रहते है शिक्षक..?
चिलक स्कूल में मिली बड़ी गड़बड़ी, निरीक्षण में खुली पोल…
चौथा स्तंभ (छिंदवाड़ा)मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिलें के हर्रई विकासखंड में इन दिनों स्कूल में शिक्षक की लापरवाही चरम पर है, यंहा आयें दिनों स्कूल से शिक्षक गायब रहते है,
जिलें के दूरस्थ अंचलो में स्थित स्कूल के हाल
बेहाल…?
जिले के दूरस्थ अंचलो में स्थित स्कूलों के हाल बेहाल है। प्रशासन द्वारा लाख प्रयासों के बावजूद शिक्षकों की लापरवाही बंद होने का नाम नहीं ले रही है। आलम यह है कि स्कूलों में विधार्थी नहीं पहुंच रहे है। तो वही टीचर भी बगैर सूचना के अनुपस्थित मिल रहे है। कुछ ऐसा ही मामला आदिवासी ब्लॉक हर्रई के अंतर्गत चिलक स्कूल का प्रकाश में आया। जहां बीते दिन पशुपालन विभाग के उपसंचालक एचजीएस पक्षवार औचक निरीक्षण पर पहुंचे थे। इस दौरान अधिकांश कक्षाओं में बच्चो की उपस्थिति कम पाई गई। तो वही कुछ कक्षाओं में एक भी बच्चा उपस्थित नहीं पाया गया। इतना ही नहीं स्कूल से कई टीचर भी अनुपस्थित पाए गए। जिसको लेकर उपसंचालक श्री पक्षवार द्वारा नाराजगी जताई गई। यहां बच्चो के शिक्षा का स्तर भी अत्यंत कमजोर पाया गया। उपसंचालक द्वारा निरीक्षण रिपोर्ट भी तैयार की गई। जिसे संबधित अफसरों के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी। कुमारी
प्राचार्य भी मिले अनुपस्थित…
एकीकृत हाई स्कूल चिलक में कक्षा 1 से 12 तक के विधार्थी अध्ययनरत हैं। कक्षा 9 से 12 तक की त्रैमासिक परीक्षा चल रही है। उपस्थिति पंजी के अनुसार विद्यार्थियों की उपस्थिति बहुत ही कम पाई गई। शाला में कुल 12 शिक्षकों की पदस्थापना है, जिसमें से 8 शिक्षक उपस्थित पाये गये। प्राचार्य अनुपस्थित पाये गये। अतिथि शिक्षक संदीप डेहरिया का आकस्मिक अवकाश आवेदन पाया गया। अतिथि शिक्षक महेश डेहरिया अनुपस्थित पाये गये ।
किसी कक्षा में कितने मिले छात्र…
चिलक स्कूल के उपस्थिति पंजी अनुसार माध्यमिक शाला में कक्षा 6 में 33 विधार्थियों में से मात्र 2 उपस्थित, कक्षा 7 में 27 विद्यार्थियों में से मात्र 1 उपस्थित, कक्षा 8 में 32 विद्यार्थियों में से शून्य उपस्थित पाये गये। इसी तरह प्राथमिक शाला चिलक का में कक्षा 1 में 8 विद्यार्थियों में से मात्र 2, कक्षा 2 में 2 में से शून्य उपस्थित, कक्षा 3 में 7 में से 3 उपस्थित, कक्षा 4 में 6 में से 1 उपस्थित, कक्षा 5 में 5 में से 1 उपस्थित कुल प्राथमिक शाला में 28 विद्यार्थियों में से मात्र 7 विद्यार्थी उपस्थित पाये गये।