छिंदवाड़ा में ईद मिलाद उन नबी जुलूस में फिलिस्तीन का झंडा लहराने पर हंगामा, पुलिस जांच शुरू …
चौथा स्तंभ (छिंदवाड़ा) मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिलें में ईद मिलाद उन नबी के जुलूस में फिलिस्तीन का झंडा लहराने का मामला सामने आने के बाद छिंदवाड़ा जिले में विवाद खड़ा हो गया है। यह घटना शुक्रवार को चांदामेटा थाने के सामने हुई, जिसका फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

हिन्दू संगठनों ने जताया विरोध…

हिन्दू संगठनों ने जताया विरोध फिलिस्तीन का झंडा लहराने की घटना के विरोध में हिन्दू जागरण मंच, बजरंग दल समेत अन्य संगठनों ने गंभीर आपत्ति जताई है। संगठनों ने मामले में कार्रवाई की मांग करते हुए अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) परासिया को ज्ञापन सौंपा है।

पुलिस कर रही जाँच…
पुलिस कर रही जांच मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए एसडीओपी जितेंद्र सिंह ने कहा कि पुलिस वायरल वीडियो और फोटो की जांच कर रही है। फिलिस्तीन का झंडा लहराने वाले युवक की पहचान की जा रही है और जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
सोशल मीडिया पर बढ़ी बहस जुलूस का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर भी यह मामला चर्चा का विषय बन गया है। कई लोग धार्मिक जुलूस में विदेशी झंडे के इस्तेमाल को अनुचित बता रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसे व्यक्तिगत स्तर की हरकत मान रहे हैं।