अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह ने नेता प्रतिपक्ष, उमंग सिंघार के ‘आदिवासी हिन्दू नहीं हैं’ बयान पर किया पलटवार, दी कड़ी प्रतिक्रिया…
कांग्रेस, समाज और जाति को लेकर छिंदवाड़ा जिले में और समाज के बीच में राजनीति न करे: कमलेश शाह
हमें समाज के किसी ठेकेदार की आवश्यकता नहीं है: कमलेश शाह
छिंदवाड़ा(चौथा स्तंभ)अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश शाह ने नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उमंग सिंघार के “आदिवासी हिन्दू नही हैं” बयान का विरोध करते हुए अपनी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की।
श्री शाह ने कहा कि बुधवार को छिंदवाड़ा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उमंग सिंग सिंघार का आगमन हुआ । उन्होंने एक बयान दिया उसे मैने सुना कि, “आदिवासी हिंदु नहीं है”, मैं इसका विरोध करता हूँ । उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उमंग सिंग सिंघार को पता होना चाहिए कि पूर्वजों से हम सब तीज त्यौहार मनाते आ रहे है। हम आदिवासी समाज के लोग प्रातः प्राकृतिक के पूजक है, प्राकृतिक को पूजने वाले है और चाहे राम नवमी हो, चाहे दिवाली का त्योहार हो, चाहे गणेश उत्सव का समय हो, चाहे नवरात्रि का समय हो हमारा समाज और समाज के लोग पूजन अर्चन करते है।
विधायक कमलेश शाह ने कहा कि मै तो यही कहना चाहता हूँ कांग्रेस, समाज और जाति को लेकर छिंदवाड़ा जिले में और समाज के बीच में राजनीति न करे। उन्होंने कहा कि वह समय चला गया जब आप बड़ी-बड़ी बातें करते थे और हमारा समाज ताली बजाता था । उन्होंने कहा कि हमें समाज के किसी ठेकेदार की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उमंग सिंघार ने जो वक्तव्य दिए हैं उसकी मैं निंदा करता हूँ और विरोध करता हुँ