गुरैया सब्जी मंडी में टैक्स की चोरी ..
छिंदवाड़ा (चौथा स्तंभ )
छिंदवाड़ा जिलें की सब्जी मंडी में इन दिनों एक महिला मंडी निरीक्षक खुलेआम प्राईवेट लडकों से अवैध वसूली करा रही है, जब हमारी टीम गुरैया सब्जी मंडी में गये तो देखा कि बिना रसीद के पैसे लेते देखा गया और ये हर रोज होता है, इस काम के लिए वकायदा प्राइवेट लडके रखे गये है जो गाड़ी वालों से गुंडागर्दी करके पैसे की वसूली करते है और ये वसूली सीधे तौर पर अधिकारी के जेब में जाता है, कई बार इसकी शिकायत होने के बाद भी मंडी सचिव ऐसे भ्रष्ट अधिकारी पर कोई कार्रवाई नहीं करते है..

गुरैया सब्जी मंडी में 50 से 60 हजार की होती है प्रतिदिन चोरी….
सूत्रों की जानकारी के अनुसार गुरैया सब्जी मंडी में प्रतिदिन 50से 60 हजार मंडी निरीक्षक की जेब में जाता है, और सीधे तौर में मंडी टैक्स की चोरी होती है.. लेकिन मंडी सचिव एंव भारसाधक (अनुविभागीय अधिकारी) को इसकी जानकारी होने के बाद भी एक साल से मंडी निरीक्षक पर कोई करवाई नहीं हो रही है…
मंडी टैक्स की नही देते है रसीद…
जब इस बिषय में सब्जी खरीदने आयें फुटकर व्यापारी से पूछा गया तो उनका कहना है कि हम तो रोज पैसे देते है लेकिन हमें कभी रसीद नहीं देते है, और हम लोगों से इसके लडके गाली गलौज देकर इनके प्राईवेट लडके वसूली करते है और यदि पैसे थोडे भी कम होते है तो एक एक धंटे गाडी खड़ी रखते हैं….

किसानों से भी होती है बसूली…
यदि कोई किसान भी गुरैया सब्जी मंडी में आपना माल लेकर गाडी में आते है फिर भी इनके लडके किसानों से पैसे लेते है, लेकिन रोकने वाला कोई नहीं है…
गुरैया सब्जी मंडी निरीक्षक से व्यापारी भी परेशान….
जानकारों का कहना है कि जब से महिला मंडी निरीक्षक यंहा पदस्थ हुई है, सब्जी मंडी के व्यापारी भी परेशान है इन से भी मंडी टैक्स के नाम पर खुलेआम अवैध वसूली की जाती है…

गुरैया सब्जी मंडी से रोज सेंकडो गाडी जाती है महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ एंव अन्य प्रदेश…
छिंदवाड़ा गुरैया सब्जी मंडी से हर रोज सेंकडो गाड़ी सब्जी भरकर अन्य प्रदेशों में जाती है, और इन से हजारों रुपये टैक्स लिया जाता है लेकिन ये टैक्स भी सीधे मंडी निरीक्षक के जेब भी जाता है क्योंकि अधिकांश व्यापारियों को इसकी रसीद भी नही दी जाती है और यदि किसी को देते है तो वह भी कम पैसे की रसीद बनाकर दे देते है जबकि इन व्यापारियों से ज्यादा पैसा लिया जाता है…

गुरैया सब्जी मंडी में तीन नाकों से होती है अबैध वसूली…
देखने में आया कि गुरैया सब्जी मंडी में बाकायदा 3 नाकें बनाए गए हैं, इन समी नाकों में प्राईवेट लडके और मंडी के कर्मचारी वसूली करते है और कोई भी गाड़ी वालें को रसीद नही दिया जाता है…
फुटकर व्यापारी से रोज होती है हजारों की बसूली…
छिंदवाड़ा की गुरैया सब्जी मंडी में रोज पाँच से ज्यादा छोटी बडी गाड़ी आती है और इन से 30 रुपये से लेकर तीन सौ रुपये लिया जाता है और किसी भी गाड़ी वाले को मंडी टैक्स की रसीद नही दी जाती है, इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि इस सब्जी मंडी में रोज कितने रुपए की वसूली होती है जो सीधे मंडी कर्मचारी एवं निरीक्षक की जेब में जाती है… जिससे हर महिने लाखों रुपये की टैक्स चोरी की जाती है….
गुरैया सब्जी मंडी प्रभारी के बनने के लिए लगती है लाखों रुपए की बोली…
वही सूत्रों की जानकारी के अनुसार गुरैया सब्जी मंडी में प्रभारी बनने के लिए यंहा बोली लगती है और जो जितना ज्यादा पैसा मंडी निरीक्षक देता है उसे ही गुरैया सब्जी मंडी का प्रभारी बनाया जाता है.. ये खेल पिछले लम्बे समय से चल रहा है

अधिकारी की जानकारी में चल रहा पूरा खेल…
जिलें की सबसे बडी सब्जी मंडी गुरैया में बर्षा से टैक्स की चोरी का खेल चल रहा है। ऐसा नहीं कि इसकी जानकारी मंडी सचिव एंव प्रशासक को नहीं है ।ये सब जानकारी होने के बाद भी यंहा टैक्स की चोरी होती है ।बकायदा इस मंडी टैक्स चोरी से सबका हिस्सा होता है। जिसके कारण आज तक ऐसे कर्मचारी पर कोई कार्यवाही नहीं होती है ।