अमरवाड़ा के जुंगावानी टोल नाका में फिर विवाद…?
ग्रामीणों का आरोप टोल नाका वाले करते हैं बदसलूकी….
छिंदवाड़ा (चौथा स्तंभ) जिलें के अमरवाड़ा ब्लॉक के जुंगावानी टोल नाका में आए दोनों विवाद की स्थिति सामने आती रहती है यंहा पदस्थ कर्मचारी हमेशा वाहन चालक से बदसूलकी करते रहते हैं जिसकी कई बार शिकायत भी हो चूकि है

अमरवाड़ा के जुंगावानी टोल में फिर हुआ विवाद… एक युवक को बेरहमी से पीटा गया….
अमरवाड़ा के जुंगावानी में ऐसा ही मामला आज देखने को मिला जंहा टोल नाका में कुछ युवकों के बीच में विवाद हो गया, देखने में आया कि कुछ गांव के लडके और टोला नाका के लडके के बीच में विवाद हो गया जिसकी शिकायत टोल नाका वाले ने अमरवाड़ा थाना में इसकी शिकायत की है..

अमरवाड़ा के जुंगावानी टोल में लगभग शाम 6 बजे असामाजिक तत्वों द्वारा टोल नाका के कर्मचारी सहित टोल के पास रहने वाले 1युवक से मारपीट की धटना सामने आई है..

टोल कर्मियों के द्वारा जबरदस्ती गांव के युवाओं से कार में लग रहा टोल टैक्स के ऊपर से हुआ था विवाद,जंहा पास के गांव में रहने वाले दर्जनों युवक टोल प्लाजा पहुंच गए और विवाद खडा हो गया….और फिर मारपीट शुरू हो गई
