पूरे देश में श्री कृष्ण के जन्म आनन्दोत्सव मनाया जायेगा….
चौथा स्तंभ (छिंदवाड़ा)- आज भगवान श्री कृष्ण की जन्माष्टमी बडे धूमधाम से मनाया जा रहा है, भगवान श्री कृष्ण का जन्म भाद्रपद कृष्ण की अष्टमी तिथि को हुआ था, भगवान कृष्ण का प्राकट्य मध्य रात्रि को रोहिणी नक्षत्र में हुआ था. इसलिए हर साल इस तिथि पर धूमधूम से कन्हैया का जन्मोत्सव मनाय जाता है. जन्माष्टमी के मौके पर भगवान के अलग-अलग स्वरूपों जैसे शालिग्राम, लड्डू गोपाल और राधा-कृष्ण स्वरूप की विधिवत पूजा होती है. इस दिन भक्त निर्जला उपवास रखते हैं. फिर रात्रिकाल के शुभ मुहूर्त में खीरे से कान्हा का जन्म कराते हैं. उन्हें पंचामृत से स्नान कराते हैं और सुख-समृद्धि की प्रार्थना करते हैं..

कृष्ण जन्माष्टमी, जिसे जन्माष्टमी वा गोकुलाष्टमी के रूप में भी जाना जाता है, एक वार्षिक हिंदू त्योहार है जो विष्णुजी के दशावतारों में से आठवें और चौबीस अवतारों में से बाईसवें अवतार श्रीकृष्ण के जन्म के आनन्दोत्सव के लिये मनाया जाता है।

जिले भर में शानिवार को रहेगी श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूम…
आज पूरे छिंदवाड़ा जिले भर में शनिवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूम-धाम से मनाया जा रहा। इस बार कृष्ण जन्माष्टमी विशेष योग और नक्षत्र में शनिवार को मनाई जा रही। उच्च के चंद्रमा के साक्षी में कन्हैया जन्म लेंगे। हालांकि तिथि के चलते 15 अगस्त की रात्रि से 16 अगस्त की रात्रि तक अष्टमी तिथि होगी। शहर के अधिकांश मंदिरों में 16 अगस्त को ही जन्माष्टमी पर्व मनाया जाएगा।