इन छात्रावास / विद्यालयों में होगें विभिन्न निर्माण कार्य…
छिंदवाड़ा (चौथा स्तंभ )
जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत छिन्दवाड़ा और पाण्ढुर्णा में जिले में संचालित सी.एम. राईस विद्यालयों, एकलव्य आदर्श विद्यालयों और छात्रावासों सहित जनजातीय क्षेत्र के विद्यालयों में विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए

मध्यप्रदेश शासन जनजातीय कार्य विभाग मंत्रालय भोपाल ने धरती आभा योजनांतर्गत विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए 128 करोड़ 68 लाख के निर्माण कार्यो की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान कर दी है।
इन विद्यालयों में होगें विभिन्न निर्माण कार्य
मध्यप्रदेश शासन जनजातीय कार्य विभाग मंत्रालय भोपाल ने जिले में संचालित विभिन्न विद्यालयों के लिए 128 करोड़ 68 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। जिसमें कन्या छात्रावास चौरई में अधीक्षक आवास गृह निर्माण के लिए 22.78 लाख, कन्या छात्रावास भण्डारकुण्ड में अधीक्षक आवास गृह निर्माण के लिए 22.78 लाख, सीनियर कन्या छात्रावास पगारा में अधीक्षक आवास गृह निर्माण के लिए 22.78 लाख, कन्या आश्रम तामिया में अधीक्षक आवास गृह निर्माण के लिए 22.78 लाख, उत्कृष्ट सीनियर कन्या छात्रावास सौंसर में अधीक्षक आवास गृह निर्माण के लिए 22.78 लाख, कन्या आश्रम सामरबोह में अधीक्षक आवास गृह निर्माण के लिए 22.78 लाख, कन्या आश्रम घानाउमरी में अधीक्षक आवास गृह निर्माण के लिए 22.78 लाख, कन्या आश्रम उमरानाला में अधीक्षक आवास गृह निर्माण के लिए 22.78 लाख, कन्या आश्रम देलाखारी में अधीक्षक आवास गृह निर्माण के लिए 22.78 लाख, कन्या आश्रम सुखाभण्डारमउ में अधीक्षक आवास गृह निर्माण के लिए 22.78 लाख, कन्या शिक्षा परिसर कन्या छात्रावास परासिया में अधीक्षक आवास गृह निर्माण के लिए 22.78 लाख, पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास हर्रई में अधीक्षक आवास गृह निर्माण के लिए 22.78 लाख, सीनियर कन्या छात्रावास हर्रई में अधीक्षक आवास गृह निर्माण के लिए 22.78 लाख, सीनियर कन्या छात्रावास कन्हरगांव में अधीक्षक आवास गृह निर्माण के लिए 22.78 लाख, सीनियर कन्या छात्रावास चावलपानी में अधीक्षक आवास गृह निर्माण के लिए 22.78 लाख, आदिवासी कन्या छात्रावास अमरवाड़ा में अधीक्षक आवास गृह निर्माण के लिए 22.78 लाख, सीनियर गर्ल्स छात्रावास दमुआ में अधीक्षक आवास गृह निर्माण के लिए 22.78 लाख, संयुक्त कन्या छात्रावास छिन्दवाड़ा में अधीक्षक आवास गृह निर्माण के लिए 22.78 लाख, सामान्य कन्या छात्रावास छिन्दवाड़ा में अधीक्षक आवास गृह निर्माण के लिए 22.78 लाख, कन्या शिक्षा परिसर कन्या छात्रावास छिन्दवाड़ा में अधीक्षक आवास गृह निर्माण के लिए 22.78 लाख, ईएमआरएस संस्थाओं में स्टूडियों अपार्टमेंट योजनांतर्गत एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सिंगारदीप में भवन निर्माण के लिए 180.00 लाख, खमारपानी में 50 सीटर सीनियर बालक छात्रावास के निर्माण के लिए 404.00 लाख, भण्डारकुण्ड में 50 सीटर कन्या छात्रावास के निर्माण के लिए 404.00 लाख, उमरानाला में 50 सीटर कन्या छात्रावास के निर्माण के लिए 404.00 लाख, हर्रई में 50 सीटर उत्कृष्ट कन्या छात्रावास के निर्माण के लिए 404.00 लाख, छिन्दी में 50 सीटर बालक छात्रावास के निर्माण के लिए 404.00 लाख, बाम्हनवाड़ा में 50 सीटर बालक छात्रावास के निर्माण के लिए 404.00 लाख, बिलावरकला में 50 सीटर बालक छात्रावास के निर्माण के लिए 404.00 लाख, नवेगांव में 50 सीटर बालक छात्रावास के निर्माण के लिए 404.00 लाख, राखीकोल में 50 सीटर बालक छात्रावास के निर्माण के लिए 404.00 लाख, मोरकुंड में 50 सीटर बालक छात्रावास के निर्माण के लिए 404.00 लाख, दमुआ में 50 सीटर बालक छात्रावास के निर्माण के लिए 404.00 लाख, जुन्नारदेव में 50 सीटर उत्कृष्ट कन्या छात्रावास के निर्माण के लिए 404.00 लाख, परासिया में 50 सीटर कन्या छात्रावास के निर्माण के लिए 404.00 लाख, परतापुर में 50 सीटर सीनियर कन्या छात्रावास के निर्माण के लिए 404.00 लाख, गौरपानी में 50 सीटर सीनियर कन्या छात्रावास के निर्माण के लिए 404.00 लाख, चिलक में 50 सीटर सीनियर कन्या छात्रावास के निर्माण के लिए 404.00 लाख, रातामाटी में 50 सीटर सीनियर कन्या छात्रावास के निर्माण के लिए 404.00 लाख, अतरिया में 50 सीटर सीनियर कन्या छात्रावास के निर्माण के लिए 404.00 लाख, सुरलाखापा में 100 सीटर सीनियर कन्या छात्रावास के निर्माण के लिए 700.00 लाख, बटकाखापा में 100 सीटर सीनियर कन्या छात्रावास के निर्माण के लिए 700.00 लाख, धनौरा में 50 सीटर सीनियर कन्या छात्रावास के निर्माण के लिए 700.00 लाख, धनौरा में 50 सीटर सीनियर कन्या छात्रावास के निर्माण के लिए 700.00 लाख, हर्रई में 100 सीटर अग्रेंजी माध्यम जूनियर छात्रावास के निर्माण के लिए 700.00 लाख, हर्रई में 50 सीटर महाविद्यालयीन कन्या छात्रावास के निर्माण के लिए 404.00 लाख, बिजोरी में कन्या आश्रम शाला भवन निर्माण के लिए 275.43 लाख, सामरबोह में कन्या आश्रम भवन निर्माण के लिए 275.43 लाख, गुमतरा में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के भवन निर्माण के लिए 600.00 लाख, बुर्रीकला में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के भवन निर्माण के लिए 600.00 लाख की राशि स्वीकृत की गई है।