कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी पर साधा निशाना…विजयवर्गीय ने कहा हार से बौखला गए है राहुल गांधी..

Chautha Sthambh

हार ठीकरा चुनाव आयोग पर फोड़ना चाहते है राहुल गांधी….

राहुल गांधी का मानसिक संतुलन बिगड़ने की मंत्री विजयवर्गीय ने कही बात…..

मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने राहुल गांधी के वोटर चोरी अभियान को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल गांधी अब तक 27 चुनाव हार चुके हैं, और अब वे अपनी हार का ठीकरा चुनाव आयोग पर फोड़ना चाहते है मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि राहुल गांधी अपनी जिम्मेदारी निभा नहीं पा रहे हैं, इसलिए अब चुनाव आयोग को निशाना बना रहे हैं। चुनाव आयोग ने बेहद साहसिक कार्य करते हुए राहुल गांधी से उनके आरोपों पर एफिडेविट के रूप में प्रमाण मांगा है। यदि उनके पास कोई सबूत हैं, तो उन्हें प्रस्तुत करें, वरना देश की जनता से माफी मांगे। उन्होंने आगे कहा कि देश की आज़ादी के बाद यह पहला मौका है जब इतना गैरजिम्मेदार विपक्ष देखने को मिल रहा है।

कैलाश विजयवर्गीय — कैबिनेट मंत्री

उन्होंने राहुल गांधी के व्यवहार पर भी सवाल उठाए और कहा कि उनकी बयानबाजी से लगता है कि वे मानसिक रूप से संतुलन खो चुके हैं। हमारा देश एक लोकतांत्रिक राष्ट्र है, जहां निष्पक्ष चुनावों की पूरी दुनिया में सराहना होती है। लेकिन राहुल गांधी हारते-हारते थक चुके हैं, इसलिए अब वे अनर्गल आरोप लगाकर लोकतंत्र की संस्थाओं को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। गौरतलब है कि राहुल गांधी ने हाल ही में वोटर चोरी का मुद्दा उठाते हुए चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल खड़े किए थे। इसके जवाब में अब भाजपा नेताओं की तरफ से तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

कैलाश विजयवर्गीय — कैबिनेट मंत्री

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *