नकुलनाथ ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायल से की भेंट…
–खाद लेने पहुंची महिला किसान गत दिवस हुई थी घायल
छिन्दवाड़ा (चौथा स्तंभ ) जिले के पूर्व सांसद माननीय नकुलनाथ जी ने अपने व्यस्तम दौरे के बीच जिला अस्पताल पहुंचकर खाद लेने पहुंची घायल महिला किसान से भेंट की साथ ही उनका हाल-चाल जाना एवं समुचित उपचार के सम्बंध में चर्चा की। विदित हो कि दिनांक 18 अगस्त 2025 दिन मंगलवार को परासिया रोड स्थित डीएमओ कार्यालय से खाद लेने पहुंची महिला किसान भाजपा सरकार के द्वारा किसानों पर किए जा रहे अत्याचार व अन्याय पूर्ण व्यवहार का शिकार हो गई।
खाद लेने पहुंची महिला किसान को पहले तो खाद नहीं मिला ऊपर से वह पुलिस व प्रशासन के द्वारा किए गए बल प्रयोग के चलते घायल हो गई। उन्हें जिला अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया। माननीय नकुलनाथ जी ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायल महिला किसान से चर्चा की साथ ही उन्हें आश्वस्त कराया कि कांग्रेस उनके हक व अधिकार की पूरी लड़ाई लड़ रही है और आगे भी लड़ती रहेगी।
कल होगा विशाल किसान बचाओ आंदोलन
किसानों के हक, अधिकार व जन-जन के आत्मसम्मान की रक्षा के लिए आज दिनांक 20 अगस्त 2025 दिन बुधवार को स्थानीय जेल बगीचा मैदान पर किसान बचाओ आंदोलन होगा। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री विश्वनाथ ओकटे द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार आयोजित आंदोलन का नेतृत्व जिले के पूर्व सांसद माननीय नकुलनाथ जी करेंगे। आंदोलन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व मंत्री सुश्री विजय लक्ष्मी साधो व श्री ओमकार मरकाम सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण प्रात: 11.30 बजे जेल बगीचा मैदान पहुंचेंगे।