नकुलनाथ ने किसान बचाओ आंदोलन में भ्रष्ट भाजपा सरकार के खिलाफ भरी हुंकार
–किसान खेत में रो रहा, सीएम भोपाल में सो रहा, पर्याप्त खाद है तो एफआईआर क्यों–जीतू पटवारी
–गर्मी बढ़ानी है, क्योंकि प्रदेश की भाजपा सरकार ठण्डी पड़ी है– उमंग सिंघार
–श्वान को कलेक्टर बनाकर कांग्रेस ने चौदह सूत्रीय मांगों का सौंपा ज्ञापन
–पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी जी की जयंती पर कांग्रेसजन ने किया शत्–शत् नमन किए
छिन्दवाड़ा(चौथा स्तंभ )
किसान बचाओ आंदोलन में हजारों-हजार किसान व जन-जन की आवाज बनकर जिले के पूर्व सांसद माननीय नकुलनाथ गरजे तो जेल बगीचा मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। माननीय नकुलनाथ ने जय….जवान…जय किसान व इंकलाब जिंदाबाद के नारे के साथ अपना उदबोधन प्रारंभ करते हुए कहा कि यह नारा भी कांग्रेस ने ही दिया है।
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर उन्हें शत्–शत् नमन करते हुए माननीय नकुलनाथ ने कहा कि सुना था, बारिश होती है तो अच्छा ही होता है, यानि किसान भाइयों को खाद मिलने वाली है। आज हमें किसान बचाओ आंदोलन इसीलिये करना पड़ रहा है, क्योंकि भाजपा किसान भाइयों को खाद के बदले लाठियां दे रही, अपराध दर्ज कर रही है। आजादी के पहले किसान आंदोलन के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि चंपारण सत्याग्रह (1917) में भारत का पहला संगठित किसान आंदोलन बिहार के चंपारण में नील की खेती की प्रथा को समाप्त करने के लिए महात्मा गांधी के नेतृत्व में ब्रिटिश शासन के खिलाफ किया। खेड़ा सत्याग्रह (1918) में गुजरात के खेड़ा में फसल खराब होने पर भू– राजस्व के खिलाफ गांधी जी व सरदार वल्लभ भाई पटेल के नेतृत्व में हुआ। परिणामस्वरूप सरकार को कर माफी करनी पड़ी। बिजोलिया आंदोलन (1897-1941) राजस्थान का पहला संगठित, अहिंसात्मक आंदोलन, ऊंचे लगान, जागीरदारों के अत्याचारों के खिलाफ था। 2020-2021 का किसान आंदोलन तीन काले कानूनों के खिलाफ हुआ। पंजाब, हरियाणा व अन्य राज्यों के किसानों ने दिल्ली में घुसकर विरोध प्रदर्शन किया, तब भाजपा सरकार ने तीन काले कानून वापस लिये। नकुलनाथ ने अपने सारगर्भित उदबोधन में आगे कहा कि 15 माह की कांग्रेस सरकार में माननीय कमलनाथ ने मप्र के 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया। प्रथम चरण में छिन्दवाड़ा के 55 हजार एवं दूसरे चरण में 20 हजार से अधिक किसानों का कर्ज माफ हुआ। 40 वर्ष माननीय कमलनाथ एवं 5 वर्ष का कार्यकाल में मेरा रहा। इन वर्षों में किसान कभी खाद के लिए नहीं भटका। खाद तो छोड़ों कोरोना संक्रमण काल के दौरान पूरे विश्व में छिन्दवाड़ा ही एकमात्र ऐसा जिला था जहां ऑक्सीजन से लेकर किसी भी आवश्यक दवाइयों की कमी नहीं होने दी।

आदिवासियों का हक और अधिकार छीन रही भाजपा:-
आदिवासियों के हक व अधिकार की आवाज उठाते हुए श्री नाथ ने आगे कहा कि पूरे प्रदेश में छिन्दवाड़ा-पांढुर्ना जिला ही ऐसा है जहां सर्वाधिक आदिवासी भाइयों की जमीनों को सामान्य मद में बदला गया है इसकी संख्या 190 हो चुकी है। भाजपा ने हमारे नौजवानों को धोखा दिया, कहा था 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे, मप्र व छिन्दवाड़ा में कितने लोगों को रोजगार दिया, भाजपा के पास कोई जवाब नहीं है। रोजगार तो सिर्फ कांग्रेस और कमलनाथ जी ने दिया है। नकुलनाथ ने भाजपा को जमकर घेरते हुए कहा कि इनके वादे और इरादे सब झूठे हैं अगर गिनाएंगे तो साल बीत जाएगा, ताजा झूठ तो यह है कि लाड़ली बहनों को 3 हजार रुपए देने का वादा किया था और सिर्फ 1200 रुपए दे रहे। 450 रुपए की रसोई गैस सिलेंडर देने का वादा भूल गए, अब वही सिलेंडर आम आदमी 1000 से 1200 रुपए में खरीद रहा है

वोट की चोरी के सारे सबूत पेश किए:-
नकुलनाथ ने अपने उदबोधन में आगे कहा कि भाजपा वोट की चोरी कर सत्ता में आई है। वोट चोरी के सारे सबूत माननीय राहुल गांधी जी ने प्रेस कांफ्रेंस में देश की जनता के सामने प्रस्तुत किए हैं। चुनाव आयोग और भाजपा ने मिलकर वोट की चोरी की है। चुनाव आयोग भाजपा का संगठन बनकर काम कर रहा। किन्तु यह चोरी और षड्यंत्र ज्यादा दिनों तक नहीं चलने वाला है। उन्होंने माननीय कमलनाथ जी की पंद्रह माह