किसान के बहाने नकुल नाथ को स्थापित करने जुटी कांग्रेसः शेषराव यादव

Chautha Sthambh

किसान के बहाने नकुल नाथ को स्थापित करने जुटी कांग्रेसः शेषराव यादव

  • कांग्रेस द्वारा प्रायोजित आंदोलन किसान बचाओ आंदोलन ना होकर नकुलनाथ स्थापित करो आंदोलन थाः शेषराव यादव
  • क्या नकुलनाथ यूरिया और डी ए पी में अंतर बता सकते हैं : शेषराव यादव
  • किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है भाजपा सरकार हमेशा उनके साथ थी और हमेशा उनके साथ रहेगीः शेषराव यादव

छिंदवाड़ा(चौथा स्तंभ) भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने कांग्रेस द्वारा आयोजित किसान बचाओ आंदोलन पर पलटवार करते हुए कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद से कमलनाथ जी अपने पुत्र नकुल नाथ को राजनीति की मुख्यधारा में फिर से लाने के लिए पुरजोर कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसान के बहाने नकुल नाथ को स्थापित करने के लिए पूरी प्रदेश की कांग्रेस जुट गई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को कभी भी किसानों से कोई लेना देना नहीं रह है, कांग्रेस तो केवल नेताओं और नेता पुत्रों को स्थापित करने की स्ट्रेटजी पर काम करती है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने अपने पुत्र को अपनी सत्ता सौंपने के लिए प्रदेश कांग्रेस के साथ साथ किसानों की भावनाओं से खेला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने यूरिया की कमी की झूठी खबर फैलाकर किसानों में डर का माहौल पैदा कर दिया, जबकि यूरिया की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा प्रायोजित आंदोलन किसान बचाओ आंदोलन ना होकर नकुलनाथ स्थापित करो आंदोलन था। भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने कहा कि आंदोलन के दौरान नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा कुत्ते को उठाकर उसे ज्ञापन सौंपना स्वास्थ्य राजनीति की मर्यादा के खिलाफ है, उनके इस कृत्य से छिंदवाड़ा जिले की छवि धूमिल हुई है, उन्होंने कहा कि  इसके लिए उन्हें छिंदवाड़ा की जनता से माफी मांगनी चाहिए। भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने कहा कि चूंकि कमलनाथ जी उम्र के चलते अब अस्वस्थ्य रहते हैं इसीलिए वे किसी भी तरीके से अपनी सत्ता नकुलनाथ को सौंपना चाहते हैं और नकुलनाथ को स्थापित करने के लिए कमलनाथ जी द्वारा धनबल और झूठे आधारों पर आंदोलन प्रायोजित किया गया।

श्री यादव ने कहा कि इस आंदोलन को एक रूप में और देखा जाना चाहिए कि कमलनाथ जी ने छिंदवाड़ा में प्रदेश स्तरीय आंदोलन करवाकर जिले के कांग्रेस नेताओं को यह संदेश दिया है कि वे कितनी भी कोशिश कर लें लेकिन उन्हें नाथ परिवार की सत्ता को स्वीकार करना ही होगा।

भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने कहा कि जिस नकुलनाथ के नेतृत्व में किसान आंदोलन प्रायोजित किया गया क्या वे नकुलनाथ खेती किसानी भी जानते हैं? क्या नकुलनाथ यूरिया और डी ए पी में अंतर बता सकते हैं ? क्या नकुलनाथ को खेत में से घाड़ निकालना पता है ? क्या नकुलनाथ ये बता सकते हैं कि किस मौसम में कौन से फसल कैसे लगाई जाती है ? क्या नकुलनाथ ये बता सकते हैं कि किस फसल में कौन सी खाद कितनी लगती है ?

 भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने कहा कि किसान होना इतना आसान नहीं है जितना कमलनाथ जी और नकुलनाथ समझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसानी एक तपस्या है जिसका फल कैसा होगा और मिलेगा या नहीं इसकी चिंता नहीं की जाती। उन्होंने कहा कि नाथ साहब किसान की समस्या एसी कमरों में नहीं समझा जा सकता। किसानों की समस्या को समझने के लिए उन्हें अपने पास नहीं बुलाया जाता बल्कि उसके लिए खेतों में जाना होता है। उन्होंने कहा कि नाथ परिवार और कांग्रेस किसानों के हितैषी हो ही नहीं सकते। उन्होंने कहा कि किसानों का हित केवल भाजपा ही चाहती है जो किसानों के हित के लिए योजनाएं लाती है ना कि कमलनाथ सरकार की तरह चलती योजनाओं को बंद करती है। भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने कहा कि किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है भाजपा सरकार हमेशा उनके साथ थी और हमेशा उनके साथ रहेगी। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में जब तक भाजपा की सरकार है किसान भाइयों को किसी भी चीज की चिंता करने की जरूरत नहीं है पूरी सरकार उनकी चिंता कर रही है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *