–कहा किसान के साथ ही वोट, प्रदेश व देश को बचाने के लिए हो रहा आंदोलन
–आज किसान बचाओ आंदोलन का नेतृत्व करेंगे नकुलनाथ
–जेल बगीचा मैदान पर होगा विशाल आंदोलन
छिन्दवाड़ा( चौथा स्तंभ) जिले के पूर्व सांसद माननीय नकुलनाथ जी का विशेष वायुयान से ईमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर आगमन हुआ। आगमन उपरांत उपस्थित कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं एवं आमजन ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। कांग्रेस के वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों ने उनकी अगवानी की।

ईमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर उपस्थित मीडिया के साथियों ने माननीय नकुलनाथ जी से खाद की कमी एवं किसान बचाओ आंदोलन को लेकर प्रश्न किया जिसके प्रत्युत्तर में उन्होंने कहा कि यह स्थिति केवल छिन्दवाड़ा की नहीं बल्कि पूरे प्रदेश की है। किसानों में आक्रोश है, यह केवल किसान बचाओ नहीं बल्कि वोट बचाओ, प्रदेश बचाओ व देश बचाओ आंदोलन है। किसानों की आवाज तो उठेगी ही साथ ही महिलाओं की, आदिवासी भाइयों की व युवाओं के साथ ही भाजपा सरकार से प्रताड़ित समाज के हर वर्ग की आवाज 20 अगस्त 2025 दिन बुधवार को जेल बगीचा मैदान पर आयोजित किसान बचाओ आंदोलन में उठेगी। समाज के हर वर्ग के हक व अधिकार की लड़ाई लड़ने के लिए कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है। जिस तरह से भाजपा की दमनकारी नीतियां चल रही है उससे हर कोई शोषित व प्रताड़ित है, आमजन में डर व भय का माहौल बना हुआ है उसे समाप्त करने के लिए यह आंदोलन किया जा रहा है।

वोट की चोरी सच है:-
नेता विपक्ष माननीय राहुल गांधी जी के द्वारा वोट की चोरी को उजागर किए जाने को लेकर माननीय नकुलनाथ जी ने कहा कि राहुल जी सच कह रहे हैं, वोट की चोरी हुई है। भाजपा की सरकार वोट की चोरी से ही बनी है, कांग्रेस वोट चोरी को रोकने जा रही है। अभी तक राहुल जी के द्वारा प्रस्तुत सबूतों ने यह साफ कर दिया है कि भाजपा ने वोट की चोरी कर सरकार बनाई है।